MP से CG आए 6 युवकों की मौत: हाईवे पर ब्रेक लगाने से बेकाबू होकर ट्रक से भिड़ी कार, धार्मिक यात्रा पर ओडिशा जा रहे थे

Chhattisgarh Madhya Pradesh car accident 6 youths died: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। चिरचारी राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहे के पास एक तेज़ रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई। इनमें से 4 मध्य प्रदेश के इंदौर और एक रतलाम का रहने वाला था। चालक गंभीर रूप से घायल है। यह हादसा बागनदी थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश से गुजर रही कार में 7 लोग सवार थे। सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए ओडिशा धार्मिक यात्रा पर जा रहे थे। कार तेज़ रफ़्तार से चल रही थी। अचानक ब्रेक लगाने पर कार अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में मुड़ गई, जिससे सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

6 लोगों की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शव कार के अंदर ही फंस गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में मरने वालों के नाम
आकाश मौर्या (28) निवासी फोनिक्स टाउन इंदौर, मप्र
गोविंद (33) निवासी जावरा कलालीया, रतलाम
अमन राठौर (26) निवासी बड़ा बंगरादा इंदौर
नितिन यादव (34) निवासी बहोदिया हातोद एसओ इंदौर
संग्राम केशरी सेती निवासी बीरा नीलकंठपुर ओडिशा
घायल- सागर यादव निवासी गांधी नगर इंदौर

सभी इंदौर से ओडिशा जा रहे थे
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि यह हादसा आज सुबह 5 बजे हुआ। यह कार इंदौर से नागपुर होते हुए राजनांदगांव से रायपुर जा रही थी। यहाँ से उन्हें ओडिशा जाना था। इसी दौरान अचानक डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ आ गई। जिससे सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक घायल है। फिलहाल मामले की जाँच जारी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS