छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी, 168 प्रत्याशी मैदान में, 1 करोड़ 39 लाख वोटर करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE Update; BJP Congress| छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। तीसरे चरण के मतदान में कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 मतदाता करेंगे।इस चरण में 283 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में हैं। खास बात यह है कि पहली बार चुनाव में निजी सुरक्षा गार्ड की भी ड्यूटी लगाई जा रही है।

शांति बनाए रखने और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए 82 हजार जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसमें 60 हजार जिला बल और 22 हजार सीआरपीएफ के जवान हैं। रायपुर के अलावा दिल्ली के अधिकारी भी बूथों पर होने वाले मतदान पर नजर रख रहे हैं। वेब कास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी और यदि कोई गलती नजर आती है तो संबंधित नोडल को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा।

तीसरे चरण के लिए 77 हजार 592 मतदान कर्मी नियुक्त

चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए 15 हजार 701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान दलों में 77 हजार 592 मतदान कार्मिक नियुक्त किये गये हैं। इनमें से 61 हजार 664 मतदान कर्मियों को बूथों पर नियुक्त और 15 हजार 928 को आरक्षित रखा गया है। वे 2890 संगवारी मतदान केंद्र, दिव्यांगों द्वारा संचालित 58 मतदान केंद्र, युवाओं द्वारा संचालित 235 मतदान केंद्र और 306 मॉडल मतदान केंद्र सहित 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में ड्यूटी कर रहे हैं।

तीसरे चरण के मतदान के दौरान 283 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदान के आंकड़ों का पता लगाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने धावकों की मदद से सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का निर्णय लिया है। नो नेटवर्क जोन में आने वाले मतदान केंद्रों में बाहरी जिले सरगुजा और कोरबा शामिल हैं।

मतदान के दिन केंद्रों पर यह व्यवस्था है

मतदान केन्द्र में शीतल पेयजल, नीबू पानी, ओआरएस घोल की व्यवस्था
उपलब्धता के आधार पर मतदाताओं के लिए कूलर की व्यवस्था
कतार में खड़े मतदाताओं के लिए छाया की व्यवस्था
मतदान केन्द्रों पर प्रतीक्षालय की व्यवस्था
मतदान केंद्र में मेडिकल किट की व्यवस्था

अब तक राज्य में 1868 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य में नियमों के उल्लंघन सहित अवैध गतिविधियों के लिए 1868 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें से पहले चरण तक 140, दूसरे चरण तक 768 और तीसरे चरण में अब तक 960 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button