छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG 11 Seats Lok Sabha Result: छत्तीसगढ़ में भाजपा की लहर, जानिए 11 सीटों पर किसे कहां से बढ़त ?

CG 11 Seats Result 2024. लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. जिसमें एनडीए गठबंधन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. साथ ही इंडिया भी टक्कर में हैं. पार्टीगत परिणामों की बात करें तो भाजपा को इस बार नुकसान होता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस ने 2019 के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी सीट में दोगुना इजाफा किया है. दोपहर 2.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 240 सीट पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 98 सीटों में लीड पर है. इधर अन्य भी 63 सीटों पर आगे चल रही है. छत्तीसगढ़ (CG 11 Seats Result 2024) की बात करें तो यहां 11 सीटों में से भाजपा पिछली बार की तरह मजबूत स्थिति में है. वहीं रुझानों के मुताबिक कांग्रेस के हाथ से एक और सीट खिसकती हुई दिख रही है.

राजनांदगांव लोकसभा (Rajnandgaon Lok Sabha)

ये प्रदेश की सबसे चर्चित सीट है. 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से पूर्व सीएम भूपेश बघेल यहां करीब 23 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके सामने भाजपा के सीटिंग सांसद संतोष पांडेय हैं. जो पूर्व सीएम को पछाड़ते हुए दिख रहे हैं.

रायपुर लोकसभा (Raipur Lok Sabha)

भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल ने छठवें राउंड तक 1 लाख 50 हजार लीड ले ली है. विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी बृजमोहन रिकॉर्ड बना रहे हैं.

महासमुंद लोकसभा (Mahasamund Lok Sabha)

यहां पर भी भाजपा लीड कर रही है. भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी 31087 वोटों से आगे चल रहीं हैं. इस सीट में भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी का सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रधवज साहू से है.

रायगढ़ लोकसभा (Raigarh Lok Sabha)

यहां भाजपा से राधेश्याम राठिया आगे चल रहै हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस से डाॅ. मेनका सिंह से है. 6 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी राठिया एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं.

जांजगीर-चांपा लोकसभा (Janjgir Champa Lok Sabha)

6 राउंड की गिनती के बाद यहां भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 40 हजार वोट से आगे चल रही हैं.

कोरबा लोकसभा (Korba Lok Sabha)

11 राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 9584 वोटों से आगे चल रहीं. ज्योत्सना महंत को 362652 और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को 278436 वोट मिले हैं. ये सीट कांग्रेस की एकमात्र सीट है जिसमें वे जीत दर्ज करती हुई दिख रही है.

सरगुजा लोकसभा (Surguja Lok Sabha)

10 राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज को 378229 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 316903 वोट मिले हैं. यानी भाजपा प्रत्याशी 61326 वोट से आगे चल रहे हैं.

बस्तर लोकसभा (Bastar Lok Sabha)

सीट पर भाजपा के महेश कश्यप 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप का सीधा मुकाबला पूर्व मंत्री कवासी लखमा से है.

बिलासपुर लोकसभा (Bilaspur Lok Sabha)

यहां भाजपा के तोखन साहू करीब 40 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव से है.

दुर्ग लोकसभा (Durg Lok Sabha)

यहां भी भाजपा के विजय बघेल 2,02,914 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं राजेंद्र साहू को कुल 2,17,511 वोट मिले हैं.

 

Show More
Back to top button