Young man jumped from the third floor of the hospital in Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि युवक अस्पताल की खिड़की के पास आया कुछ देर बाद कूद गया। ये घटना गुरुवार 23 नवंबर की है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक का नाम बहादुर बारिया (43 वर्ष) है, जो कि ओडिशा के बरगढ़ का रहने वाला था। अपना इलाज कराने के लिए रायपुर आया था।
बाथरूम की खिड़की से कूद गया
बताया जा रहा है कि युवक को कंधे की हड्डी से जुड़ी समस्या थी। 16 नवंबर को उसको रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके के श्री अनंत साईं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच 23 नवंबर को वह बाथरूम जाने के लिए उठा और फिर खिड़की से बाहर चला जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि अंदर मौजूद एक शख्स उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन कुछ बात करते हुए युवक कूद जाता है।
युवक की सिर फटने से मौत
घटना के दौरान नीचे सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और वहीं मौजूद कुछ युवक मोबाइल फोन से वीडियो बनाने लगे। युवक ने छलांग लगाई तो वह सिर के बल जमीन पर गिर गया। जिससे युवक का सिर बुरी तरह जख्मी हो गया और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।
टीआई ने कहा- युवक इलाज के डर से कूद गया
राजेंद्र नगर टीआई अर्चना धुरंधर ने बताया कि युवक डायग्नोसिस के दौरान डरा हुआ था। इसके बाद उसने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा भेजा गया, जिसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
देखें लाइव VIDEO
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS