छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

दरोगाजी ‘I LOVE U’ गाने पर फूहड़ डांस, VIDEO: नवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला डांसरों ने लगाए ठुमके, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

Chhattisgarh Korea Vulgar dance in cultural program on Navratri VIDEO: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नवरात्रि पर अश्लील गानों पर डांस किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसी गई। हिंदी, छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी गानों पर डांस कर रही महिला डांसरों पर पैसे उड़ाए गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल मैनपाट के नर्मदापुर के बाद कोरिया के सोनहत बस स्टैंड से तस्वीर सामने आई है। जहां दुर्ग समिति ने मंगलवार को जगराता कार्यक्रम रखा था। लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक भाजपा विधायक रेणुका सिंह इसकी आयोजक हैं।

वायरल वीडियो में 5-6 महिला डांसर ‘इंस्पेक्टर जी चोरी हो गई, इंस्पेक्टर जी आई लव यू आई लव यू, यारा ओ यारा, ऐ पान वाला बाबू, कोयली बिना’ जैसे गानों पर पूरी रात डांस करती रहीं। लोग उन पर पैसे बरसाते रहे। इस दौरान सोनहत पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, जो ताली बजाकर आनंद लेते रहे।

पुलिसकर्मी भी आनंद लेते रहे

इस दौरान सोनहत पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, जो ताली बजाकर आनंद लेते रहे। स्थानीय और आसपास के गांवों से बच्चे, युवा, पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग इस कार्यक्रम को देखने आए थे। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता परोसी गई।

प्री-वेडिंग शूट बैन: शादी में आ रही दिक्कतें, अश्लीलता भी बढ़ रही, अग्रवाल समाज ने लिया फैसला

पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा है कि, जिस विधानसभा क्षेत्र की विधायक खुद एक महिला हो और शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र चल रहा हो, उस विधानसभा क्षेत्र में जगराता के नाम पर ऐसी अश्लीलता परोसी जा रही हो वो भी पुलिस की मौजूदगी में। शर्म कीजिए काल्पनिक सीएम दीदी।

भाजपा नेता मनोज साहू ने लिखा कि, मां आदिशक्ति दुर्गा नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम सोनहत में पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक भरतपुर सोनहत रेणुका दीदी के सौजन्य से छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार जीयारानी और रंजन पांडेय #चौरा_म_गोंदा लोककला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नवरात्रि पर आयोजित किए जा रहे कई कार्यक्रम

बता दें कि, नवरात्रि में शहर से लेकर गांवों तक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। जहां विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। रात में जगराता डांडिया और गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भक्ति गीत बजाए जा रहे हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button