छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

क्लास में पढ़ाने की बजाय सो गया शिक्षक: छात्रों ने रिकॉर्ड कर वायरल किया VIDEO, अक्सर शराब पीकर आने की शिकायत

Chhattisgarh Korba Teacher fell asleep in class video: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार कोरबा जिले से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक शिक्षक क्लास में ही सोते नजर आ रहे हैं। मामला पोड़ी उपरदा ब्लॉक के माचाडोली हायर सेकेंडरी स्कूल का है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक का नाम योगेश कुमार है। वीडियो में वे कुर्सी पर ही सोते नजर आ रहे हैं। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। अक्सर शिक्षकों के शराब पीकर स्कूल आने का मामला भी सामने आ चुका है।

दशगात्र कार्यक्रम से आने का दिया हवाला

वीडियो 11 नवंबर का बताया जा रहा है। शिक्षक योगेश कुमार क्लास में आते हैं और अपनी कुर्सी पर ही सो जाते हैं। यह देख क्लास के छात्रों ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि शिक्षक ने कहा है कि दशगात्र कार्यक्रम से लौटने के बाद थकावट के कारण वे सो गए।

आत्मानंद के प्रिंसिपल समेत 5 शिक्षक निलंबित: दो दिन की एडवांस हाजिरी लगाकर स्कूल से मिले थे गायब, कलेक्टर ने लिया एक्शन

शराब पीकर स्कूल आने की बात साबित हुई तो होगी कार्रवाई

जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने कहा है कि इस मामले में जांच टीम गठित की जाएगी। साथ ही योगेश कुमार को नोटिस जारी कर कहा गया है कि अगर जांच में यह साबित हुआ कि वे शराब पीकर स्कूल आए थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button