छत्तीसगढ़जुर्मशिक्षास्लाइडर

संदिग्ध हालात में बेहोश मिली छात्रा: स्कूल ड्रेस में खून से थी लथपथ, अनहोनी की आशंका, आईसीयू में चल रहा इलाज

Chhattisgarh Korba school girl found injured and unconscious: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय 12वीं की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोश और खून से लथपथ मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। छात्रा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है और उसे जिला मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। छात्रा के पिता ने उसके साथ अनहोनी की आशंका जताई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही हरदी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक हरदी बाजार थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली 12वीं की छात्रा रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे गांव से लगे स्कूल में पढ़ने गई थी। लेकिन काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटी। बाद में ग्रामीणों ने उसे शाम करीब साढ़े छह बजे गांव के पास स्थित पानी की टंकी के नीचे बेहोश और खून से लथपथ पड़ा पाया।

अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद उसे तत्काल हरदी बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी, जिसके इलाज के लिए वह बिलासपुर गया हुआ था। शाम करीब 7:00 बजे वह इलाज कराकर घर लौटा। जहां गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे फोन कर सूचना दी कि उसकी बेटी बेहोश पड़ी है। जहां उसे अस्पताल ले जाया गया।

बेटी के साथ अनहोनी की आशंका

छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी बेटी और बेटा सुबह स्कूल गए थे, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उसकी बेटी इस हालत में है, उसे संदेह है कि बेटी के साथ कुछ अनहोनी हुई होगी। इस पर पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा गया है।

इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद छात्रा का हालचाल जाना। इस संबंध में पुलिस की मानें तो घटना की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आत्महत्या करने की आशंका

ग्रामीणों ने बताया कि छात्र के पानी की टंकी पर चढ़ने के बाद क्या हुआ, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस आशंका जता रही है कि छात्र ने आत्महत्या करने के लिए पानी की टंकी से छलांग लगाई होगी। मौके से छात्र की चप्पल और पैरों के निशान मिले हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button