Chhattisgarh Korba Husband angry with wife climbed on high tension wire tower: छत्तीसगढ़ के कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के दादर बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक युवक हाईटेंशन टावर पर करीब 60 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गया।
करण डेंडे टावर पर चढ़ने के बाद अपनी पत्नी और लोगों को आवाज लगा रहा था कि अगर उसे शराब पीने के लिए 500 रुपए नहीं दिए गए तो वह टावर से नीचे कूदकर आत्महत्या कर लेगा। लोग उसे समझाते रहे, कोई कहता रहा कि 500 रुपए दे देंगे तो कोई कहता रहा कि उसके लिए शराब लेकर आएंगे।
इसके बाद भी करीब 1 घंटे तक ड्रामा चलता रहा। इसी बीच उसकी मां भी मौके पर पहुंच गई। युवक और ऊपर चढ़ने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मानिकपुर चौकी पुलिस को दी। जहां चौकी प्रभारी नवीन पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह उन्होंने युवक को समझाकर नीचे उतारा।
MP में पक्षियों का आलीशान आशियाना: पक्षी टॉवर्स से बीमारी फैलने का खतरा, जानिए कौन कर रहा विरोध ?
बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था। इससे पहले भी वह शराब पीकर घर और कॉलोनी में हंगामा कर चुका था। उसके परिवार वाले भी उसकी हरकतों से परेशान हैं, लेकिन इस बार वह टावर पर चढ़ गया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS