छत्तीसगढ़ में अनूपपुर के नेताओं का जमावड़ा: कोरबा में रामदास पुरी और हीरा सिंह श्याम की चुनावी सभाएं, BJP प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए मांगे वोट

कोरबा। छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे और अंतिम दौर का चुनाव होगा। अब राजनैतिक पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए न तो जुलूस, आम सभाएं आयोजित कर सकेंगे और न ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर सकेंगी। कल मतदान होगा। मध्यप्रदेश बीजेपी ने अपने नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ भेजा था, जो अब वह वापस चले गए हैं।
Chhattisgarh Korba Heera Singh Shyam Lok Sabha Election Campaign 2024: मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग से नेताओं में अनूपपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रामदास पुरी और जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम को कोरबा के कटघोरा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसमें नेताओं ने कोरबा सीट से लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार किया। साथ ही सरोज पांडेय के पक्ष में समर्थन मांगा।
भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की रणनीति
Chhattisgarh Korba Heera Singh Shyam Lok Sabha Election Campaign 2024: इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने बताया कि मध्यप्रदेश से प्रवासी कार्यकर्ताओं अलग-अलग जिले की जवाबदारी मिली थी, जिन्होंने मंडल स्तर पर शक्ति केंद्र स्तर पर और बूथ स्तर पर बैठक कर भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की रणनीति बनाई गई।
भाजपा सरकार अबकी बार 400 पार मिशन पर नेता
इसके साथ ही श्याम ने कहा कि भाजपा सरकार अबकी बार 400 पार के कथन को साकार करने के मिशन में जुड़े थे, जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, मंडल अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई दिनों तक कटघोरा में सक्रिय भूमिका निभाई।
सभी मंडल शक्ति केंद्र और बूथ के बैठकों में शामिल हुए
Chhattisgarh Korba Heera Singh Shyam Lok Sabha Election Campaign 2024: हीरा सिंह श्याम ने कहा कि कटघोरा विधानसभा में चुनाव प्रचार किया। वहीं तानाखार विधानसभा में रामदास पुरी ने सरोज पांडेय के पक्ष में मत की अपील की। इस दौरान गांव-मोहल्ले में बीजेपी को बड़ा समर्थन मिलते नजर आया।
इन जगहों में किया गया चुनावी प्रचार
Chhattisgarh Korba Heera Singh Shyam Lok Sabha Election Campaign 2024: श्याम ने बताया कि कटघोरा विधानसभा के हल्दी बाजार मंडल, कटघोरा मंडल, भिलाई बाजार मंडल, दीपिका मंडल में चुनावी प्रचार किया। इसके अलावा विधानसभा तानाखार के मंडल पाली, मंडल चैतमा, मंडल पोंडी, मंडल पसान, मंडल चोटियां के सभी शक्ति केंद्रों में जाकर प्राचार् प्रसार किया गया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS