छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

एक ही फंदे से लटकता मिला देवर-भाभी का शव: लव अफेयर में जान देने का शक, दोनों शादीशुदा और 3-3 बच्चे भी

Korba brother-in-law and sister-in-law hanged themselves: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देवर-भाभी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। गांव से महज कुछ दूरी पर दोनों के शव पेड़ पर एक ही फंदे से लटके मिले।

पुलिस और परिजन प्रेम-प्रसंग की आशंका जता रहे हैं। घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैरा के आश्रित मोहल्ला उदरदा की है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण खेत में काम करने निकले, तो उमेंद्र गोंड (27) और कलावती (34) का शव पेड़ पर लटकते देखा। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर नीचे उतरवाया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया।

दोनों शादीशुदा थे, 3-3 बच्चे भी

बताया जा रहा है कि दोनों शादीशुदा है। उमेंद्र के तीन और कलावती के भी तीन बच्चे हैं। उसका पति रोजी मजदूरी और खेती किसानी का काम करता है।

जब सुबह वो उठा और पत्नी नहीं दिखी, तो सोचा कि कहीं गई होगी। लेकिन कुछ देर बाद उसे सूचना मिली कि पत्नी और भाई ने फांसी लगा ली है।

​​​​​​रिश्ते में चचेरा देवर था उमेंद्र

पसान थाना प्रभारी एसके विश्वकर्मा ने कहा कि परिजनों का बयान लिया गया है। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की आशंका परिजनों ने जाहिर की है। उमेंद्र ​​​​​​रिश्ते में चचेरा देवर था। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button