छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

लाश और जिंदा सांप को चिता पर जलाया: जहरीले सांप के काटने से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला

Chhattisgarh Korba Cyre of Dead Body and Live Snake: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। 22 वर्षीय डिगेश्वर राठिया रात में बिस्तर पर सो रहा था, इसी दौरान उसे करैत सांप ने डस लिया। लोगों ने युवक के साथ सांप को भी जिंदा जला दिया।

Chhattisgarh Korba Cyre of Dead Body and Live Snake: जानकारी के अनुसार घटना बैगामार गांव की है। मनसा राम राठिया के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे थे। शनिवार रात खाना खाने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। 22 वर्षीय बेटा डिगेश्वर राठिया भी अपने कमरे में सोने चला गया।

मच्छरदानी में लिपटा दिखा सांप

Chhattisgarh Korba Cyre of Dead Body and Live Snake: युवक मच्छरदानी लगाकर खाट पर सो रहा था। रात में जहरीला करैत सांप मच्छरदानी के अंदर घुस गया और उसके पैर में डस लिया। युवक ने बिस्तर से उठकर देखा तो सांप मच्छरदानी में लिपटा हुआ था। उसने उठकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

Chhattisgarh Korba Cyre of Dead Body and Live Snake: परिजन युवक को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। रविवार सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता मनसा राम ने बताया कि डिगेश्वर परिवार का सबसे बड़ा बेटा था और पढ़ाई के साथ-साथ खेती-किसानी में भी हाथ बंटाता था।

गांव वालों ने सांप को भी मुक्तिधाम पहुंचाया

सर्प के काटने के बाद ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर टोकरी में बंद करके रख लिया। युवक के पोस्टमार्टम के बाद जिला मेडिकल कॉलेज से सभी लोग गांव पहुंचे। इसके बाद युवक का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की गई।

Chhattisgarh Korba Cyre of Dead Body and Live Snake: इस दौरान सांप को टोकरी से निकालकर रस्सी से बांध दिया गया। ग्रामीणों ने रस्सी को डंडे से बांधकर सांप को भी मुक्तिधाम पहुंचाया। युवक की चिता के साथ ही सांप को भी जिंदा जला दिया गया।

इसलिए जलाया ताकि किसी और को न डसे- ग्रामीण

Chhattisgarh Korba Cyre of Dead Body and Live Snake: वहीं, जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज दाऊद कुजूर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Chhattisgarh Korba Cyre of Dead Body and Live Snake: ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें डर था कि जहरीला सांप किसी और को अपना शिकार न बना ले। इसलिए इसे भी चिता के साथ जला दिया गया।घटना के बाद बेटे को खोने के गम में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button