छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

डोली से पहले उठी बेटी की अर्थी: मंगेतर से कहासुनी के बाद युवती ने किया सुसाइड, 5 दिन बाद होने वाली थी शादी

Kondagaon marriage girl suicide 5 days ago: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक लड़की ने शादी से 5 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस लड़के से उसकी सगाई हुई थी, उससे फोन पर किसी बात पर बहस हो गई। हालाँकि बाद में उनका विवाद सुलझ गया, लेकिन उसने अचानक आत्महत्या कर ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक नहरपारा वार्ड निवासी सुषमा श्रीवास (24) की शादी तीन माह पहले कांकेर जिले के भावगिरी गांव में तय हुई थी। दोनों की सगाई हो चुकी थी और 10 मई को शादी होनी थी। सुषमा एक भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर थी। अब घर से पालकी निकलने से पहले बेटी की अर्थी उठ गई है।

खुद ही शादी के कार्ड बांटी और शॉपिंग भी कर रही थीं

बताया जा रहा है कि घर में सभी लोग शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। यह घर की पहली शादी थी। कुछ दिन पहले तक सुषमा खुद अपनी शादी के कार्ड बांटकर आई थीं। शॉपिंग भी कर रही थी। इसी बीच रविवार 5 मई की शाम उन्होंने घर की दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मंगेतर से बहस हो गई

लड़की के पिता उमाशंकर श्रीवास ने बताया कि बेटी सुषमा श्रीवास और उसके मंगेतर के बीच फोन पर बातचीत होती थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही दिनों में लड़के पक्ष ने घर आकर माफी मांगी। जिसके बाद समय के साथ सब कुछ ठीक हो गया।

घटना के वक्त माता-पिता बाहर थे

शाम को मेरी पत्नी विकास नगर गयी थी, मैं भी बाहर था. बेटे-बेटियां घर की दुकान में थे। इस बीच जब सुषमा कमरे से बाहर नहीं आई तो छोटी बहन कमरे के अंदर गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ा गया तो वह फंदे से लटकी हुई थी।

पढ़ाई के साथ-साथ सिलाई का काम भी करती थी

पिता ने बताया कि सुषमा श्रीवास प्रथम वर्ष में पढ़ी थी। इसके साथ ही वह कपड़े सिलने का काम भी करती थीं। शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक सब कुछ खत्म हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद यादव का कहना है कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button