Chhattisgarh Khairagarh Sister Killed Elder Brother With An Axe: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में 14 साल की छोटी बहन ने मामूली विवाद पर अपने ही 18 साल के भाई की हत्या कर दी. घटना के वक्त माता-पिता और बड़ी बहन मजदूरी करने गए थे. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए नाबालिग लड़की को हिरासत में ले लिया. पूरा मामला छुईखदान थाना क्षेत्र के अमलीडीह कला का है.
Chhattisgarh Khairagarh Sister Killed Elder Brother With An Axe: जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 3 मई को वह अपने भाई के साथ घर पर अकेली थी. इसी दौरान देवप्रकाश वर्मा (18 वर्ष) ने अपनी बहन को मोबाइल पर लड़कों से बात नहीं करने और इज्जत बनाये रखने की बात कहते हुए डांटा और पीटा भी.
डांट से नाराज छोटी बहन ने भाई की हत्या कर दी
Chhattisgarh Khairagarh Sister Killed Elder Brother With An Axe: पूछताछ करने पर मृतक की छोटी बहन ने बताया कि डांट और पिटाई से गुस्से में आकर उसने सोते समय अपने भाई पर घरेलू कुल्हाड़ी से गर्दन के पास जानलेवा हमला कर दिया. इससे देवप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई.
कपड़ों पर लगे खून के छींटे साफ की
Chhattisgarh Khairagarh Sister Killed Elder Brother With An Axe: इसके बाद हादसे को अलग रूप देने के इरादे से बहन रोजाना की तरह नहाने चली गई. घटना के समय पहने हुए कपड़ों पर लगे खून के छींटों को साफ कर वह घर वापस आई, इसके बाद वह मोहल्ले में गई और भाई देवप्रसाद की हत्या की खबर आसपास के लोगों को दी.
शव के पास खून से सनी कुल्हाड़ी मिली
Chhattisgarh Khairagarh Sister Killed Elder Brother With An Axe: पिता के घर आने के बाद इसकी जानकारी खैरागढ़ पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक, साइबर और डॉग स्क्वॉड के साथ सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की थी.
घटना के वक्त भाई-बहन घर पर अकेले थे
घटना के समय भाई देवप्रकाश वर्मा अपने घर पर अकेले थे। उसके माता-पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. घर में दो बहनों में बड़ी बहन मधु मनरेगा में काम करने गई थी, जबकि 14 वर्षीय छोटी बहन उसके साथ घर पर थी. देवप्रकाश वर्मा ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी थी और वह पढ़ने-लिखने में अच्छा था.
छोटी बहन ने जुर्म कबूल कर लिया
Chhattisgarh Khairagarh Sister Killed Elder Brother With An Axe: पुलिस ने शक के आधार पर नाबालिग बहन से पूछताछ की तो नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस मामले में पुलिस ने विधि विरूद्ध लड़की को माननीय किशोर न्यायालय बोर्ड में भेज दिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS