छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

कार के गुप्त चैंबर में मिले 4 करोड़ कैश: सीट के नीचे छिपाए थे 500-500 रुपए के बंडल, जानिए कैसे पकड़ाए 2 युवक

Chhattisgarh Khairagarh 4 crore cash found in secret chamber of car: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में गुरुवार को चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ 4 लाख 50 हज़ार रुपये नकद मिले। इस मामले में कार में सवार गुजरात के 2 युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है कि यह रकम किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जाँच कर रही है। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, इतवारी बाजार एमसीपी पॉइंट पर रूटीन चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान एक महाराष्ट्र पासिंग कार को रोका गया। युवकों के संदिग्ध व्यवहार के चलते कार की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान सीटों के नीचे बने गुप्त कक्ष में नोटों के बंडल मिले। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

आयकर विभाग जाँच करेगा

पुलिस ने युवकों से रकम के संबंध में दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। पुलिस ने कार और नकदी जब्त कर वडोदरा निवासी पारस पटेल (36) और पाटन निवासी अक्षय पटेल (30) को हिरासत में लिया है। वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है।

जानें पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो (MH-12 WZ-0696) से 4,04,50,000 रुपये नकद बरामद किए गए। यह रकम सीट के नीचे बने चैंबर से बरामद की गई। करीब 18 लाख रुपये की एक स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है।

नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कार्रवाई की गई। मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button