कवर्धा। कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम सनकपाट में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घर के बेडरूम में बिस्तर पर उसकी लाश खून से लथपथ पड़ी थी. गोली बिल्कुल पेट के बीचों-बीच लगी और पीठ से पार निकल चुकी थी. मौके पर देसी कट्टा बरामद हुआ है. पुलिस की मानें, तो घर में लूट हुई है न फोर्स एंट्री (जबरन घुसने) के कोई सबूत मिले हैं.
MP में रेप के बाद घोंटा गला: 6 साल की भतीजी की हत्या के बाद चाचा ने घर में छिपाई लाश, फिर..
मृतका सरिता पति विजय काठले (29 वर्ष) ग्राम सनकपाट की रहने वाली थी. वारदात के वक्त शुक्रवार को वह घर में अकेली थी. उसका पति कपड़े बेचने दूसरे गांव गया हुआ था. घर से लगा हुआ बाड़ी है, जहां मृतका के सास-ससुर काम कर रहे थे, वहीं पर मृतका के दोनों बच्चे भी खेल रहे थे। वहीं मृतका का देवर अपने काम पर गया था.
सभी पहलुओं पर जांच
शुक्रवार शाम करीब साढ़े 4 बजे एक व्यक्ति कपड़ा सिलाई कराने घर आया था, तभी वारदात का पता चला। ऐसा अनुमान है कि दोपहर 2 से 3 बजे के बीच महिला की हत्या हुई होगी. एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा है. पुलिस व फारेंसिक की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
महंगे जेवर खरीदने पर विवाद की सुगबुगाहट
वारदात को लेकर पुलिस फैमिली एंगल टटोलने में लगी है. पूछताछ में पता चला है कि मृतका के देवर की शादी होने वाली है. घर में उसी की तैयारी भी चल रही थी. होने वाली बहू के लिए महंगा जेवर खरीदने की बात को लेकर परिवार में विवाद की सुगबुगाहट है. बताया जा रहा है कि इस बात से मृतका सरिता नाराज थी.
देखिए वीडियो-
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001