Chhattisgarh Kawardha Villager House Burnt On Suspicion Of Murder: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में जमीन विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ है। रविवार को ग्रामीणों ने 4 लोगों को बंधक बनाकर घर में आग लगा दी। इसके बाद घर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। वहीं, 3 लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने फिलहाल 40 लोगों को हिरासत में लिया है।
Chhattisgarh Kawardha Villager House Burnt On Suspicion Of Murder: जानकारी के मुताबिक, जिले के लोहारीडीह गांव में सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। युवक उसी गांव का रहने वाला था। इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के शक में एक परिवार के 4 लोगों को बंधक बना लिया और फिर उनके घर में आग लगा दी।
आग पर काबू पाने के बाद एक शव बरामद
Chhattisgarh Kawardha Villager House Burnt On Suspicion Of Murder: मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है। हंगामे की सूचना के बाद एसपी समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान पहले पुलिसकर्मियों को भी रोका गया और एसपी अभिषेक पल्लव के साथ भी हाथापाई की गई। उन्हें बंधक बनाने की भी कोशिश की गई।
Chhattisgarh Kawardha Villager House Burnt On Suspicion Of Murder: एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि किसी तरह मौके पर स्थिति को काबू में किया गया। इसके बाद बंधक बनाए गए 3 लोगों को छुड़ाकर भाग गए। इनमें से एक का शव घर में मिला। आगजनी के दौरान घर में जोरदार धमाका हुआ।
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
Chhattisgarh Kawardha Villager House Burnt On Suspicion Of Murder: एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि फिलहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हंगामे के दौरान गांव के करीब 70 लोग थे। 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Chhattisgarh Kawardha Villager House Burnt On Suspicion Of Murder: जानकारी के मुताबिक, गांव के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच युवक का शव पेड़ से लटका मिला तो दूसरा पक्ष और भड़क गया। गांव के ही एक व्यक्ति पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए घर पर हमला कर दिया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS