
Chhattisgarh Kanker bus bike accident LIVE VIDEO of a youth being dragged: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। नेशनल हाईवे 30 पर लखनपुरी गांव के पास तेज रफ्तार यात्री बस क्रमांक सीजी 04 एनएल 6411 और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार बस के अगले पहिए में फंस गया।
बस युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए आगे चली गई। गुरुवार शाम 4 बजे हुए इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि छम्मन तिवारी (19) की मौके पर ही मौत हो गई। युवक कानापोड़ का रहने वाला था। घटना चारामा थाना क्षेत्र की है।
ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ हादसा
बाइक सवार ने लापरवाही से ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही यात्री बस की चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक से लखनपुरी की ओर जा रहा था। यात्री बस कांकेर से चारामा की ओर आ रही थी। इस दौरान बाइक सवार की बस से सीधी टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया।
बस चालक वाहन छोड़कर भाग गया
सूचना मिलते ही चारामा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश कर रही है।
सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह लगातार दूसरी घटना है। इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के उपाय करने और गति नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS