छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

महिलाओं की साड़ी-ब्लाउज चुराता है चोर: फिर पहनकर करता है डांस, बोला- 4 साल से चुरा रहा, मुझे अच्छा लगता है

Chhattisgarh Jashpur Theft of women’s sarees and blouses: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक साइको चोर पकड़ा गया है। यह चोर महिलाओं की साड़ियां, पेटीकोट और ब्लाउज चुराता था। उन्हें पहनकर डांस करता था। चोर ने पुलिस को बताया कि उसे ऐसा करना अच्छा लगता है। घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, जब महिलाएं घर के बाहर कपड़े धोकर सुखाती थीं, तो आरोपी एमिल तिर्की उनके कपड़े चुरा लेता था। वह पिछले 4 सालों से ऐसा कर रहा है। इसी बीच रानी कोम्बो गांव के कृषि अधिकारी सलिल कुजूर के घर से भी साड़ियां चोरी हो गईं। आरोपी चोर एमिल तिर्की, चिटकवाईं गांव का रहने वाला है।

अधिकारी के घर से साड़ियां चोरी

अधिकारी कुजूर ने 18 अक्टूबर को चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया कि, वे 12 अक्टूबर को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बाहर गए थे। जब वे वापस लौटे तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अलमारी से 7 पीस साड़ियां चोरी हो गईं।

Karva Chauth 2024 Rashifal: इन राशियों की महिलाओं के लिए लकी रहेगा करवा चौथ, पूरी होगी हर मनोकामना, जानते हैं उन राशि के बारे में

महिलाओं के कपड़े पहनकर करता था डांस

जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चिटकवाईं गांव निवासी इमिल तिर्की को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास कई साड़ियां भी मिलीं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर घरों के बाहर सूख रहे महिलाओं के कपड़े, साड़ियां, पेटीकोट और ब्लाउज चुराता था। उन्हें पहनकर डांस भी करता था।

न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

बगीचा एसडीओपी निमिषा पांडे का कहना है कि वह इतने सालों से महिलाओं के कपड़े चुरा रहा है, लेकिन आज तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। अब मामले के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button