नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, एक की हालत नाजुक
Chhattisgarh Jashpur New Year truck bike collision 3 friends die: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नए साल मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि, चारों बाइक सवार सड़क पर खड़े खराब ट्रक से टकरा गए। घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है।
हादसे में मृतकों की पहचान खारीबहार निवासी एलेन्स तिर्की (18), बांसाझाल निवासी दीपन्स टोप्पो (18), रोहित चौहान (17) के रूप में हुई है। वहीं, बासाझाल निवासी आदित्य बड़ा (18) की हालत गंभीर है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Chhattisgarh Jashpur New Year truck bike collision 3 friends die
नया साल मनाने गए थे 4 दोस्त
जानकारी के मुताबिक, 4 दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर नया साल मनाने तपकरा गए थे। देर रात वे लावकेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कुनकुरी लावकेरा स्टेट हाईवे पर समदमा गांव के पास सड़क पर खराब ट्रक खड़ा था। उनकी बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।
Chhattisgarh Jashpur New Year truck bike collision 3 friends die
घायल का आईसीयू में इलाज चल रहा
तपकरा थाना प्रभारी ठाकुर खोमराज सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।