छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

प्रेमिका को खेत में दफनाकर बोया धान: नाबालिग ने प्रेमी के घर पर की आत्महत्या, भाई और चाचा ने कब्र बनाने में की मदद, तीनों गिरफ्तार

Chhattisgarh Jashpur Girlfriend buried in field and sowed paddy: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका का शव खेत में दफना दिया, फिर उसके ऊपर धान की फसल बो दी। बताया जा रहा है कि नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद राज खुलने के डर से युवक ने शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची।

इस दौरान आरोपी युवक का भाई और उसका चाचा मौके पर पहुंच गए। वहां से वे लड़की के शव को खेत में ले गए, जहां तीनों ने मिलकर शव को खेत के बीच में दफना दिया। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है।

जानिए पूरी घटना विस्तार से

दरअसल 6 अगस्त 2024 को नाबालिग लड़की दुलदुला थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने जीजा के घर आई थी, जो अगले दिन रात को अचानक गायब हो गई। बाद में फोन करने पर लड़की ने बताया कि वह अपनी सहेली के यहां है, तब जाकर घरवाले टेंशन फ्री हुए। इसके एक महीने बाद भी लड़की घर नहीं लौटी। परिजनों ने सितंबर माह में दुलदुला थाने में नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच में नाबालिग के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ

एसपी शशि मोहन सिंह ने टीम गठित की। जांच के दौरान लोगों से बातचीत और फोन डिटेल से पुलिस को पता चला कि लापता युवती का कुनकुरी थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव के युवक हेमंत प्रधान (21) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जांच में पता चला कि युवक हैदराबाद में है। जशपुर पुलिस ने युवक को हैदराबाद में बरामद किया।

प्रेमिका ने उसे दूसरी युवती से बात करते देखा

पूछताछ में हेमंत ने बताया कि खेत के पास उसका घर है। उसने नाबालिग युवती को वहीं रखा था। इस दौरान नाबालिग प्रेमिका ने आरोपी प्रेमी को मोबाइल पर दूसरी युवती से बात करते देख लिया। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। इस दौरान युवक ने दूसरी युवती को भी फोन किया।

नाबालिग ने कहा कि आज तय हो जाएगा कि मैं तुम्हारे साथ रहूंगी या इस लड़की के साथ। इसके बाद प्रेमी अपनी नाबालिग प्रेमिका को उसी घर में छोड़कर दूसरी युवती के साथ चला गया। प्रेमिका देर रात तक युवक को फोन करती रही, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। नाबालिग प्रेमिका ने परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

आरोपी अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ हैदराबाद चला गया

आरोपी हेमंत ने बताया कि देर रात जब वह कमरे में आया तो उसने अपनी प्रेमिका का शव लटकता हुआ देखा। उसने घटना की जानकारी अपने बड़े भाई नितेश प्रधान और चाचा सचनंदन प्रधान को दी। तीनों ने मिलकर घटनास्थल से 100 मीटर दूर अपने खेत में शव को ठिकाने लगा दिया। अगले दिन आरोपी अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ हैदराबाद चला गया।

पुलिस ने कब्र खोदकर शव बाहर निकाला

मामले में एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही खेत में दफनाए गए शव को बाहर निकाल लिया गया है। मृतका की मां ने शव की पहचान कर ली है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button