Chhattisgarh Jashpur Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के जशपुर के आगाडीह के मरियम टोली में हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। हाथी के हमले से एक ग्रामीण की हालत गंभीर है। घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अंबिकापुर भेजा गया है।
Chhattisgarh Jashpur Elephant Attack: ग्रामीणों का कहना है कि झुंड से बिछड़ा हाथी इलाके में घूम रहा है। जशपुर वन विभाग की टीम झुंड से बिछड़े हाथी को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का लगातार प्रयास कर रही है।
Chhattisgarh Jashpur Elephant Attack: ग्रामीणों का कहना है कि गांव के दो युवक असित तिग्गा और अरविंद किस्पोट्टा गांव के पास खड़े थे, तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया। असित तिग्गा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल को लोगों ने बचा लिया।
हाथी के हमले में एक की मौत, एक घायल
डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हाथी ने मरियम टोला के पास हमला किया। हाथी के हमले में एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हम लगातार हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए तत्काल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
Chhattisgarh Jashpur Elephant Attack: हाथी झुंड से अलग हो गया है और इसलिए ज्यादा आक्रामक है। हमारा प्रयास है कि हाथी को जल्द से जल्द इलाके से जंगल की ओर खदेड़ा जाए। लोगों को भी हाथी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।
सरगुजा हाथी प्रभावित संभाग है
Chhattisgarh Jashpur Elephant Attack: सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाला जशपुर जिला हाथी प्रभावित जिला रहा है। जशपुर के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी मौजूद हैं। झारखंड से सटे होने के कारण हाथियों का झुंड अक्सर झारखंड के गुमला के रास्ते जशपुर में प्रवेश करता है।
Chhattisgarh Jashpur Elephant Attack: झुंड से अलग हुए हाथी अक्सर गुस्से में ग्रामीणों को निशाना बनाते हैं। वन विभाग की टीम लगातार लोगों को गुस्साए हाथी से दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रही है। हाथी की मौजूदगी की सूचना तुरंत वन विभाग की टीम को दें।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS