छत्तीसगढ़जुर्म

छत्तीसगढ़ में एक थप्पड़ में बुजुर्ग की मौत: चश्मा खींचने पर एजेंट ने मारा, सिर और माथे पर आई गंभीर चोटें

Chhattisgarh Jashpur Agent Slapped An Old Man And He Died: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बस एजेंट ने 60 वर्षीय बुजुर्ग को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसकी मौत हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी एजेंट गोविंद प्रधान उर्फ ​​भोला को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh Jashpur Agent Slapped An Old Man And He Died: दरअसल, बनिया टोली निवासी किशन कुमार गुप्ता गुरुवार को किसी काम से झारखंड के गुमला गए थे। रात करीब 9 बजे जब वह घर लौटे तो उनकी मां ने बताया कि शाम करीब 4 बजे जशपुर के बस स्टैंड पर उनके पिता नंद कुमार गुप्ता को गोविंद प्रधान उर्फ ​​भोला ने पीटा है। जिससे उनके सिर और नाक से खून बहने लगा।

Chhattisgarh Jashpur Agent Slapped An Old Man And He Died: उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके बाद वह अपनी मां को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनके पिता को ऑक्सीजन लगा हुआ था। वह बोल नहीं रहे थे, उनके सिर और माथे पर चोट के निशान थे।

Chhattisgarh Jashpur Agent Slapped An Old Man And He Died: चश्मा उतारने पर मारा थप्पड़ बताया जा रहा है कि नंद कुमार गुप्ता ने एजेंट गोविंद प्रधान का चश्मा उतार दिया था। इससे नाराज गोविंद ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। गिरने से उनके सिर और माथे पर चोट लग गई और खून बहने से वह घायल हो गए। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Chhattisgarh Jashpur Agent Slapped An Old Man And He Died: एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद बस एजेंट गोविंद प्रधान उर्फ ​​भोला (45) निवासी बिरसा मुंडा चौक जशपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button