छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगवीडियोस्लाइडर

बच्चे के गले में फंसी जिंदा मछली का VIDEO: तालाब से पकड़कर मुंह में दबाया, उछलकर चली गई अंदर, पेड़ों पर भी चढ़ जाती है ये फिश

Chhattisgarh Janjgir Champa Video Alive Fish Stuck in Child Throat: शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक 14 साल के बच्चे के गले में जिंदा मछली फंस गई. बच्चा मछली पकड़ने के लिए तालाब में गया था. सूचना मिलने पर परिजन बच्चे को अकलतरा अस्पताल ले गए. वहां प्रयास के बावजूद मछली निकालने में सफलता नहीं मिली। डॉक्टरों ने बच्चे को बिलासपुर रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार करुमहू गांव निवासी समीर सिंह अपने दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया था. इस दौरान समीर ने एक मछली पकड़ी, लेकिन उसे रखने के लिए कोई सामान नहीं था. ऐसे में उसने मछली को अपने मुंह में दबा लिया, तभी मछली उछलकर उसके गले में फंस गई।

डॉक्टरों ने मछली को निकालने की कोशिश की

इसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी. जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो वे डायल-112 की मदद से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा ले गए। वहां डॉक्टरों ने गले में फंसी मछली को निकालने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद बच्चे को बिलासपुर रेफर कर दिया गया।

बच्चा आईसीयू में, मछली बाहर निकाली गई

परिजन बच्चे को बिलासपुर के निजी अस्पताल ले गए। वहां पता चला कि बच्चे के गले में फंसी मछली करीब 3 इंच लंबी थी. डॉक्टरों ने बच्चे का ऑपरेशन कर मछली को बाहर निकाला. बच्चे को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गले में फंसी कवई मछली

Chhattisgarh Janjgir Champa Video Alive Fish Stuck in Child Throat: बताया जा रहा है कि जो मछली गले में फंसी थी उसका नाम कवई है. कवई मछली ज्यादातर नदियों और तालाबों में पाई जाती है। इसका शरीर छोटा और लगभग आयताकार है।

Chhattisgarh Janjgir Champa Video Alive Fish Stuck in Child Throat: इसका शरीर शल्कों से ढका होता है। यह नमी वाली जगहों पर भी काम कर सकता है। कहा जाता है कि यह बारिश के दौरान पेड़ों पर भी चढ़ जाती है। पानी के बिना भी जल्दी नहीं मरती।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button