Chhattisgarh Janjgir-Champa CM Vishnudev Sai attacks Congress on reservation: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में आमसभा को संबोधित किया और जनता से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हार के डर से संविधान और आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैला रही है.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ऐसे झूठे वादे और लालची कांग्रेस को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की जनता 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर सबक सिखाएगी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाना है. सीएम की सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Chhattisgarh Janjgir-Champa CM Vishnudev Sai attacks Congress on reservation: जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिवरीनारायण में आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी है, हमने पूरा किया है. दिन रात मोदी की गारंटी.
Chhattisgarh Janjgir-Champa CM Vishnudev Sai attacks Congress on reservation: महतारी वंदन योजना हो, धान खरीदी के लिए किसानों को पैसा देना हो, 18 लाख पीएम आवास हो, पीएससी घोटाले की जांच हो…छत्तीसगढ़ सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने में जुटी है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्र सरकार नल जल योजना के तहत हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए भी काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलने वाले नेता हैं। वह देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हैं।
देशवासियों के लिए वे 24 घंटे में से 18 घंटे काम करते हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद से उन्होंने कभी छुट्टी नहीं ली है. केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए, सड़कें बनवाईं, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई, अयोध्या में राम मंदिर बनवाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि यह तो सिर्फ एक ट्रेलर है, देश को अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर लाना है और 2047 तक इसे विकसित राष्ट्र बनाना है। अभी भी बहुत कम काम किया जाना है, जो लक्ष्य प्रधानमंत्री चाहते हैं . इसलिए जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र से कमलेश जांगड़े को भारी मतों से जिताकर दिल्ली भेजना है, ताकि वे प्रधानमंत्री के काम में मदद कर सकें।
पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा
Chhattisgarh Janjgir-Champa CM Vishnudev Sai attacks Congress on reservation: सीएम विष्णुदेव साय ने पिछली भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार और अपराधियों का अड्डा बना दिया था. कांग्रेस ने प्रदेश में रेत माफिया, कोयला घोटाला, पीएससी घोटाला समेत कई घोटाले किये हैं।
Chhattisgarh Janjgir-Champa CM Vishnudev Sai attacks Congress on reservation: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महादेव सत्ता से 508 करोड़ रुपये लिए हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कई भ्रष्ट अधिकारी और कांग्रेसी नेता जेल की हवा खा रहे हैं।
भाजपा ने दिया आदिवासियों को सम्मान- विष्णुदेव साय
सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आदिवासियों को सम्मान देने का काम किया है. मेरे जैसे आदिवासी को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया गया है. आदिवासी समुदाय की बेटी द्रौपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया गया है. यह आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है.
निःशुल्क चावल योजना बंद नहीं होगी
विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस यह भी भ्रम फैला रही है कि चावल देने की योजना बंद कर दी जायेगी, जो झूठ है. आयुष्मान योजना के तहत अब 60 से 70 साल के बुजुर्गों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके अलावा गरीबों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। कांग्रेसी अब मोदी जी को मर जाना चाहिए जैसी बातें कह रहे हैं, लेकिन जनता चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS