छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत: कहीं पिकअप पलटने से जवानों की गई जान, तो कहीं दोस्तों ने तोड़ा दम, पढ़िए पूरी खबर…

Chhattisgarh road accident 12 people died: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में 2 जवान, कोरिया में 2, जगदलपुर में 3 दोस्त, अंबिकापुर में 2 और कांकेर जिले में 3 लोगों की सड़क हादसे में जान गई है। यह पूरे हादसे बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात हुई है।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 2 जवानों की मौत हो गई। इस हादसे में एक जवान और ड्राइवर घायल हैं। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घटना सामरी पाठ थाना क्षेत्र की है।

वहीं, जगदलपुर के नगरनार इलाके में दलपत सागर में तेज रफ्तार कार गिरने से 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट में पदस्थ थे। बताया जा रहा है कि पानी में गिरने के बाद कार का गेट लॉक हो गया। इसलिए तीनों पानी में डूब गए।

छत्तीसगढ़ में शराब पीने से 3 लोगों की मौत: घर पर ही मिले महिला समेत तीनों के लाश, जहरीली शराब पीने की आशंका

बलरामपुर: 20 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 10वीं बटालियन रामचंद्रपुर से सीएएफ के 3 जवानों का दल पिकअप में चुनचुना पुंदाग के लिए निकला था। पिकअप से दो बार सामान पुंदाग कैंप भेजा जा चुका था। रात करीब 8 बजे तीसरी ट्रिप ले रही पिकअप भुतही मोड़ के पास ब्रेक फेल होने से करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

जवान कैंप शिफ्ट करने में व्यस्त थे, इसी दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि, बुधवार को सामरी क्षेत्र में कैंप शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इस दौरान रात में सीएएफ के जवान किराए की पिकअप गाड़ी में सामान लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। केबिन में सवार हेड कांस्टेबल फतेह बहादुर और पीछे ट्रॉली में सवार कांस्टेबल नारायण प्रसाद पिकअप में दब गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एक साथ जी नहीं सके, तो मर गए: छत्तीसगढ़ में प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर की आत्महत्या, लड़की की एक दिन पहले हुई थी सगाई

अस्पताल में चल रहा इलाज

वहीं, पिकअप के पीछे सवार सीतापुर निवासी सिपाही रामप्रताप मंडावी और ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं। सीएएफ बटालियन के जवानों और सामरी पुलिस की टीम ने उन्हें बाहर निकाला। उनका अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है और ड्राइवर का कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

दुर्घटना देर रात होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हादसे में वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों जवानों के शवों का पोस्टमार्टम कुसमी सीएचसी में कराया जाएगा।

बड़े भाई ने छोटे को कुल्हाड़ी से काट डाला; जमीन विवाद को लेकर किया ताबड़तोड़ वार, बेटे ने भी दिया साथ

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण हुई देरी

सीएएफ के जवान रामचंद्रपुर से सामान लेकर सबाग पहुंचे थे। आगे का क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण जवानों से भरी बस को ले जाने से पहले रास्ता खोला गया। जवानों का सामान पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

कुसमी थाना परिसर में एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों ने हेड कांस्टेबल फतेह बहादुर और कांस्टेबल नारायण प्रसाद को अंतिम विदाई दी। जिसके बाद यूपी के ग्राम चिरैयादान निवासी फतेह बहादुर और सीतापुर के पोक्सारी निवासी नारायण प्रसाद के शवों को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ में 17 साल की लड़की ने लगाई फांसी: कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश, कैसे खुलेगा आत्महत्या का राज

जगदलपुर: रायपुर, भिलाई और कोलकाता के रहने वाले थे दोस्त

एनएमडीसी में पदस्थ तीनों दोस्त भिलाई निवासी अनुराग मसीह (34), कोलकाता निवासी सोहेल राय (35) और रायपुर निवासी देवी दत्त होता (35) खाना खाने के लिए धरमपुरा गए थे। वहां से देर रात वे कार से धरमपुरा से दलपत सागर होते हुए जगदलपुर लौट रहे थे।

इसी दौरान दलपत सागर के पास एक मंदिर से कार टकरा गई और अनियंत्रित होकर पानी में जा घुसी। पानी में जाने से कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए। कार में सवार युवकों ने दरवाजा खोलने का प्रयास भी किया, लेकिन वे असफल रहे और पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकाला गया। सभी के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button