छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh IT Raid: कारोबारियों ने नौकरानी के घर छिपाई रकम, 40 करोड़ रुपये चोरी! SP से शिकायत

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सक्ती में पिछले दिनों पड़े इनकम टैक्स के छापे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोप है कि कारोबारियों ने अफसरों से बचने के लिए करोड़ों रुपये अपने नौकरों और कर्मचारियों के घर में छिपाए थे। इसमें से 40 करोड़ रुपये चोरी हो गए। इसके बाद कारोबारियों ने मकान के पास स्थित रुई भंडार में घुसकर जबरदस्ती वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक और डिलीट करने का प्रयास किया। इस दौरान साथ आए पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को फंसाने की धमकी भी दी। 

दुकानदार ने कारोबारियों पर लगाया आरोप
दरअसल, बाराद्वारा रोड निवासी पुष्पेंद्र देवांगन की ग्राम हरेठी में श्रीनाथ रुई भंडार के नाम से दुकान है। पुष्पेंद्र का आरोप है कि 15 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे सक्ती के व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, कांग्रेस नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर पुलिस के साथ उसकी दुकान में पहुंचे। आरोप है कि ये सभी जबरदस्ती दुकान में घुस गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगे। आरोपियों ने फुटेज डिलीट करने का भी प्रयास किया और हार्ड डिस्क ले जाने लगे। 

पुलिस अफसर ने दी जान से मारने की धमकी
पुष्पेंद्र ने एसपी को दी अपनी शिकायत में कहा है कि, जब विरोध किया गया तो व्यापारियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं SDOP मोहम्मद तसलीम आरिफ ने दुष्कर्म और चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी दी। पुष्पेंद्र ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना सरपंच और ग्राम पंचायत की अनुमति के कॉन्सटेबल भागवत श्रीवास्तव जबरदस्ती दुकान में घुसा और सीसीटीवी का सीडीआर चेक किया। उससे और उसके परिजनों से पूछताछ की और डाटा डिलीट करने का प्रयास किया। 

पुलिस ने बरामद किए रुपये, इनाम भी लिया
क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा है कि पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही चोरी गए रुपयों को बरामद कर लिया। फिर उसकी एवज में 1.30 करोड़ रुपये इनाम भी ले लिया। पुष्पेंद्र ने इस मामले में एसपी से शिकायत कर उसके परिवार को जान का खतरा बताया है। साथ ही कहा है कि एसडीओपी और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। एसडीओपी से उसके परिवार को खतरा है। 

एसपी बोले-जांच कराई जा रही
एडिशनल एसपी गीता सिंह ने कहा है कि पूरे मामले मे कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसपी एमआर अहिरे ने कहा कि, कारोबारी ने एसपी कार्यालय में एक शिकायत दी है। इस मामले में आयी शिकायत की जांच की जाएगी। पुलिस के जबरन दुकान में घुसकर पूछताछ करने और सीसीटीवी देखने की बात आई है। इस मामले में जांच कराई जा रही है।

विस्तार

छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सक्ती में पिछले दिनों पड़े इनकम टैक्स के छापे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोप है कि कारोबारियों ने अफसरों से बचने के लिए करोड़ों रुपये अपने नौकरों और कर्मचारियों के घर में छिपाए थे। इसमें से 40 करोड़ रुपये चोरी हो गए। इसके बाद कारोबारियों ने मकान के पास स्थित रुई भंडार में घुसकर जबरदस्ती वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक और डिलीट करने का प्रयास किया। इस दौरान साथ आए पुलिसकर्मियों ने दुकानदार को फंसाने की धमकी भी दी। 

दुकानदार ने कारोबारियों पर लगाया आरोप

दरअसल, बाराद्वारा रोड निवासी पुष्पेंद्र देवांगन की ग्राम हरेठी में श्रीनाथ रुई भंडार के नाम से दुकान है। पुष्पेंद्र का आरोप है कि 15 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे सक्ती के व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, कांग्रेस नेता व पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर पुलिस के साथ उसकी दुकान में पहुंचे। आरोप है कि ये सभी जबरदस्ती दुकान में घुस गए और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगे। आरोपियों ने फुटेज डिलीट करने का भी प्रयास किया और हार्ड डिस्क ले जाने लगे। 

पुलिस अफसर ने दी जान से मारने की धमकी

पुष्पेंद्र ने एसपी को दी अपनी शिकायत में कहा है कि, जब विरोध किया गया तो व्यापारियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं SDOP मोहम्मद तसलीम आरिफ ने दुष्कर्म और चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी दी। पुष्पेंद्र ने यह भी आरोप लगाया है कि बिना सरपंच और ग्राम पंचायत की अनुमति के कॉन्सटेबल भागवत श्रीवास्तव जबरदस्ती दुकान में घुसा और सीसीटीवी का सीडीआर चेक किया। उससे और उसके परिजनों से पूछताछ की और डाटा डिलीट करने का प्रयास किया। 


पुलिस ने बरामद किए रुपये, इनाम भी लिया

क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा है कि पुलिस ने बिना एफआईआर दर्ज किए ही चोरी गए रुपयों को बरामद कर लिया। फिर उसकी एवज में 1.30 करोड़ रुपये इनाम भी ले लिया। पुष्पेंद्र ने इस मामले में एसपी से शिकायत कर उसके परिवार को जान का खतरा बताया है। साथ ही कहा है कि एसडीओपी और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच कराकर कार्रवाई की जाए। मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। एसडीओपी से उसके परिवार को खतरा है। 

एसपी बोले-जांच कराई जा रही

एडिशनल एसपी गीता सिंह ने कहा है कि पूरे मामले मे कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसपी एमआर अहिरे ने कहा कि, कारोबारी ने एसपी कार्यालय में एक शिकायत दी है। इस मामले में आयी शिकायत की जांच की जाएगी। पुलिस के जबरन दुकान में घुसकर पूछताछ करने और सीसीटीवी देखने की बात आई है। इस मामले में जांच कराई जा रही है।

Source link

Show More
Back to top button