
गरियाबंद से गिरीश जगत की रिपोर्ट
गरियाबंद, छत्तीसगढ़ | शनिवार की शाम, गरियाबंद जिले के नेशनल हाईवे 130C पर मौत एक बार फिर रफ्तार से टकरा गई। तौरंगा मोड़ के पास जैसे ही एक तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई, सड़क पर चीखों की गूंज और टायरों की चरमराहट ने हर किसी को सन्न कर दिया।
जब लोग दौड़कर पहुंचे, तो सड़क पर खून की धार थी। बाइक के पास एक लाश पड़ी थी और बगल में तड़पती एक महिला, जो बार-बार अपने पति को हिला रही थी, लेकिन वो हमेशा के लिए शांत हो चुका था।

खूनी मोड़ बना मौत का मैदान
इस हादसे में बाइक सवार राधेश्याम नायक, निवासी जाड़ापदर, की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी कामाबाई नायक, जो बाइक पर उनके पीछे बैठी थीं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल मैनपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कई फ्रैक्चर और आंतरिक रक्तस्राव के चलते उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
तौरंगा मोड़, जहां यह हादसा हुआ, पहले भी कई लोगों की जान ले चुका है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी प्रशासन की उदासीनता जवाबदेही से बच निकलती नजर आई।

तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को सीधे टक्कर मारी
जानकारी के अनुसार, रायपुर से पांच लोग एक कार में सवार होकर गोहरापदर गांव में आयोजित गायत्री यज्ञ में शामिल होने जा रहे थे। वहीं, राधेश्याम अपनी पत्नी के साथ देवभोग की ओर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे तौरंगा रेस्ट हाउस के पास पहुंचे, सामने से आ रही तेज़ रफ्तार कार ने बाइक को सीधे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक छिटक कर सड़क के किनारे जा गिरी, और दोनों सवार कुछ ही सेकंड में लहूलुहान होकर सड़क पर बिछ गए। हवा में एक पल को सबकुछ रुका सा लगा… फिर गूंजीं चीखें, रोते बच्चे, घबराए राहगीर और एंबुलेंस की आवाज़।
हिरासत में कार चालक, दर्ज हुआ मामला
जुगाड़ पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, और कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ लापरवाही से मौत का कारण बनने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
लेकिन सवाल ये है — क्या सिर्फ गिरफ्तारी से राधेश्याम और कामाबाई की जिंदगी लौट आएगी? क्या उनकी अनाथ हो चुकी बेटियों को उनका “माँ-पिता” वापस मिलेगा?

जाड़ापदर गांव में पसरा मातम, हर आंख नम
राधेश्याम और कामाबाई नायक के निधन की खबर गांव पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया। गांव का हर कोना गमगीन हो गया। राधेश्याम खेतों में काम करने वाले एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति थे, जबकि कामाबाई घर की रीढ़ थीं।
दोनों अपने पीछे छोटे बच्चों और बूढ़े माता-पिता को छोड़ गए हैं, जो अब तक यकीन नहीं कर पा रहे कि सुबह तक जो साथ थे, वो अब सिर्फ तस्वीरों में रह गए हैं।
NH-130C: जहां हर मोड़ मौत की धमक लिए होता है
नेशनल हाइवे 130C, खासकर तौरंगा मोड़, अब दुर्घटनाओं का नया गढ़ बनता जा रहा है। न तो स्पीड ब्रेकर हैं, न चेतावनी संकेत, न ही मोड़ पर रोशनी। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन प्रशासन की नींद अब भी गहरी है। अगर समय रहते सुधार नहीं हुए, तो अगली लाश किसकी होगी — ये बस वक्त की बात होगी।

इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS