छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh को 3 नए IAS अफसर मिले: Rajasthan, Maharashtra और UP के हैं तीनों अफसर, जानिए हर किसी अनसुनी कहानी ?

Chhattisgarh gets 3 new IAS officers: छत्तीसगढ़ को 3 नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं। अब ये अधिकारी छत्तीसगढ़ में अपना करियर शुरू करेंगे। यूपीएससी में 75वीं रैंक पाने वाले राजस्थान के अक्षय दोशी, 238वीं रैंक पाने वाले विपिन दुबे यूपी के मिर्जापुर और 441वीं रैंक पाने वाले क्षितिज गुरभेले महाराष्ट्र से हैं। केंद्रीय लोक कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने आदेश जारी कर दिया है।

6 बार असफल हुए, पर हार नहीं मानी

Chhattisgarh IAS officers Akshay Doshi Vipin Dubey Kshitij Gurbhele: राजस्थान के बाड़मेर जिले के चोहटन गांव के रहने वाले अक्षय दोशी का बचपन भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीता। परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं था। अक्षय बताते हैं कि, उनके पिता के बड़े भाई का सपना था कि, परिवार से कोई यूपीएससी जरूर पास करे। उनसे प्रेरित होकर अक्षय ने पढ़ाई शुरू की।

Chhattisgarh IAS officers Akshay Doshi Vipin Dubey Kshitij Gurbhele: अक्षय के पिता एलआईसी एजेंट हैं। मां गृहिणी हैं। मध्यम वर्गीय परिवार में रहने वाले अक्षय ने यूपीएससी की तैयारी की। खास बात यह है कि, पांच बार यूपीएससी में असफल होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अक्षय ने लगातार मेहनत की और 6वें प्रयास में यूपीएससी-2023 में 75वीं रैंक हासिल कर अब आईएएस अधिकारी बन गए हैं।

मिर्जापुर में आईपीएस थे विपिन दुबे

Chhattisgarh IAS officers Akshay Doshi Vipin Dubey Kshitij Gurbhele: युवाओं में मिर्जापुर का नाम सुनते ही मशहूर वेब सीरीज की याद आ जाती है। जिसमें अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नजर आते हैं। असल दुनिया में मिर्जापुर शहर के रहने वाले विपिन दुबे आईपीएस रह चुके हैं।

दरअसल, विपिन दुबे को अपने आखिरी प्रयास में आईपीएस सेवा मिली थी। हालांकि, इसके बावजूद वे रुके नहीं। वे आईएएस की तैयारी करते रहे और उन्हें सफलता भी मिली। विपिन के पिता पेशे से वकील हैं। पहले प्रयास में ही विपिन ने 361वीं रैंक हासिल की और आईपीएस बन गए। विपिन रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते रहे। अब वे छत्तीसगढ़ में आईएएस की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जब पिता को खड़े होने को कहा गया

Chhattisgarh IAS officers Akshay Doshi Vipin Dubey Kshitij Gurbhele: क्षितिज गुरभले ने आईआईटी रुड़की जैसे देश के शीर्ष संस्थान से पढ़ाई की है। जब नौकरी की बात आई तो वे करोड़ों के पैकेज वाली कंपनियों में नहीं गए। उसने अपने दोस्तों और परिवार वालों से कहा कि वह अफसर बनना चाहता है।

Chhattisgarh IAS officers Akshay Doshi Vipin Dubey Kshitij Gurbhele: वह यूपीएससी की तैयारी करता रहा और पहले ही प्रयास में परीक्षा पास कर ली। अब वह आईएएस बनकर छत्तीसगढ़ आ रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे क्षितिज ने अपनी स्कूली शिक्षा भोपाल में की।

क्षितिज का एक वीडियो वायरल हुआ

जब यूपीएससी 2023 के नतीजे घोषित हुए तो क्षितिज का एक वीडियो वायरल हुआ। यूपीएससी के लिए क्षितिज को अपने पिता से प्रेरणा मिली। इसलिए वह अपने चयन की खबर देने सबसे पहले अपने पिता के दफ्तर पहुंचा। उसका एक दोस्त वीडियो शूट कर रहा था।

उसके पिता अपने साथियों के साथ टिफिन लेकर खाना खा रहे थे। क्षितिज वहां गया और बोला कि जब कोई बड़ा अफसर आए तो खड़े हो जाना चाहिए। यह सुनते ही उसके पिता की आंखें भर आईं और उसने अपने बेटे को गले लगाया और चूमा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा।

टॉपर को मिला यूपी

इस लिस्ट में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश का कैडर मिला है। वहीं दूसरे स्थान पर रहे अनिमेष प्रधान को ओडिशा कैडर और तीसरे स्थान पर रहे तेलंगाना के डोनुरु अनन्या रेड्डी को महाराष्ट्र कैडर मिला है।

कैडर क्या होता है?

कैडर का मतलब है वह स्थान जहां आईएएस बनने की चाहत रखने वाला उम्मीदवार सेवा देगा। यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद सबसे पहले सेवा आवंटित होती है और फिर कैडर। सेवा का मतलब है आईएएस, आईपीएस। भारत में यूपीएससी कैडर कई जोन में बंटा हुआ है।

कैडर आवंटन नीति – 5 जोन में बंटे राज्य

भारत के सभी राज्यों को 5 कैडर में बांटा गया है। यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इनमें से किसी एक में नियुक्त किया जाता है। जो जहां जाना चाहता है, उससे पूछा जाता है। इसके बाद रिक्तियों के हिसाब से निर्णय लेकर अधिकारियों को राज्य में भेजा जाता है।

कुछ अधिकारियों को उनके गृह राज्य में भी भेजा जाता है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि दूसरे अधिकारियों ने अपनी वरीयता में उस राज्य को मांगा है या नहीं। चाहे वहां वैकेंसी हो या नहीं

  • जोन 1 एजीएमयूटी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा
  • जोन 2 उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा
  • जोन 3 गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
  • जोन 4 पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा
  • जोन 5 तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button