Chhattisgarh Hostel Warden Exam Result: छत्तीसगढ़ में पिछले साल हुई हॉस्टल वार्डन परीक्षा का रिजल्ट 30 दिसंबर को जारी हुआ था। लेकिन इस परीक्षा के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रामक जानकारियां फैलने लगी हैं।
Chhattisgarh Hostel Warden Exam Result: दरअसल, हमें सोशल मीडिया के जरिए एक अभ्यर्थी का रिजल्ट मिला था। इस रिजल्ट के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा था, जिसमें वार्डन भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए जा रहे थे।
व्यापमं परीक्षा पर कई अभ्यर्थी सवाल भी उठा रहे थे। रिजल्ट मिलने के बाद मीडिया ने उस वायरल रिजल्ट को व्यापमं के अधिकारियों को भेजा। रिजल्ट अभ्यर्थी के नाम से वायरल हो रहा था।
थोड़ी ही देर में हमें उस अभ्यर्थी का असली रिजल्ट मिल गया। इस रिजल्ट में साफ दिख रहा था कि अभ्यर्थी पास नहीं हो सका, जबकि वायरल रिजल्ट में अंकों में एडिटिंग कर उसे पास दिखाया गया था और कुल 118 अंक मिले थे।
गौरतलब है कि यह परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी। अक्टूबर में मॉडल आंसर भी जारी किए गए थे। लेकिन चिप्स और व्यापमं के बीच अनुबंध समाप्त होने समेत अन्य कारणों से रिजल्ट जारी नहीं हो सका।
यह परीक्षा जुलाई से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक आयोजित की गई थी। इसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसी तरह राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) समेत अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट अभी लंबित हैं। इसमें एक लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।
यह मैसेज हो रहा है वायरल
फर्जी रिजल्ट के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है कि व्यापमं द्वारा आयोजित छात्रावास अधीक्षक का पेपर 100 अंकों का था। इसमें 10 प्रश्न हटा दिए गए थे। इसके बाद 90 प्रश्न रह गए। लेकिन कुछ अभ्यर्थियों को 102, 105, 110 और यहां तक कि 118 अंक भी मिले हैं।
उस रिजल्ट में पेपर-1 में 79 और पेपर-2 में 70 अंक लिखे थे। यह भी अभ्यर्थियों को मंजूर नहीं था। अभ्यर्थी रिजल्ट सार्वजनिक न करने की बात भी कह रहे थे। मीडिया ने इन मुद्दों पर व्यापमं के अधिकारियों से चर्चा की, जिसके बाद सारी बातें स्पष्ट हो गईं।
अभ्यर्थियों के सवाल अधिकारियों का जवाब
प्रश्न: अभ्यर्थियों का कहना था कि इस परीक्षा में धांधली हो रही है।
उत्तर: परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई। अभ्यर्थियों को अधिकतम 86 नंबर मिले हैं।
प्रश्न: वायरल हो रहा है पेपर जिसमें उसे 118 नंबर मिले हैं।
उत्तर: इस रिजल्ट को चेक कराया गया है। उसे 90 में 9 नंबर मिले हैं।
प्रश्न: रिजल्ट इस बार रैंक वाइज सार्वजनिक नहीं किया गया है।
उत्तर: उसकी भी प्रक्रिया चल रही है। कुछ तकनीकी कारणों से अभी नहीं हुआ।
प्रश्न हटाने पर भी उठे सवाल
व्यापमं ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा में 100 में से 10 प्रश्न हटा दिए थे। 90 प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन हुआ और सोमवार को इसके नतीजे जारी हुए। यह परीक्षा करीब तीन महीने पहले हुई थी। इसमें साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें गलत प्रश्न पूछे जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि परीक्षा में 10 प्रश्न या उनके विकल्प गलत थे। इसलिए उन्हें हटा दिया गया। इससे विषयवार तैयारी करने वाले छात्रों को नुकसान हुआ है। क्योंकि सही-गलत की जगह सभी को बराबर अंक दे दिए गए।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS