Chhattisgarh Headmaster Controversy; Orders Student To Drink Urine छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रधान पाठक ने छात्राओं को पानी की जगह पेशाब पीने कह दिया। बच्चियों ने उनसे पूछा कि, सर हम पानी पीने सड़क के उस पार चले जाएं, तो टीचर ने कहा कि नाली का पानी पीने जाओ। जब छात्रा ने मना किया, तो कह दिया पेशाब पी लो। यह मामला वाड्रफनगर के माध्यमिक शाला फूलीडुमर का है।
30 अगस्त को प्रधान पाठक रामकृष्ण त्रिपाठी से यह जवाब सुनकर नाराज 7वीं क्लास की छात्राएं सरपंच के पास पहुंची। उनको पूरी बात बताई। जिसके बाद सरपंच ने बीईओ को बुलाकर पंचनामा बनवा कर कार्रवाई की मांग की।
प्रधान पाठक को किया गया निलंबित
कलेक्टर रिमीजीयूस एक्का ने कहा कि, यह घटना बेहद शर्मनाक है। जैसे ही यह बात हमारे संज्ञान में आई हमने तत्काल फूलीडुमर माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक रामकृष्ण त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार को जांच के आदेश दिए गए हैं।
हेडमास्टर के बैग में हिडन कैमरा
एक महीने पहले वाड्रफनगर बीईओ मनीष कुमार स्कूल की जांच में पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मिडिल स्कूल के शिक्षकों की नजर हेडमास्टर के बैग पर पड़ी तो वे चौंक गए थे। हेडमास्टर के हैंडबैग में एक हिडन कैमरा छिपा हुआ था। BEO ने हेडमास्टर को नोटिस थमाया था।
शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा
बलरामपुर जिले में ही एक शिक्षक के थप्पड़ मारने से 9वीं क्लास के छात्र के कान का पर्दा फट गया। छात्र की गलती सिर्फ इतनी है कि वह शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था। इस पर टीचर भड़क गए और बच्चे को पीट दिया। टीचर को निलंबित कर दिया गया है। मामला वाड्रफनगर क्षेत्र का है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS