Chhattisgarh Government Railway 4 Rail Project: छत्तीसगढ़ में जल्द ही रेल सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए 4 नई रेल परियोजनाएं शुरू होने जा रही हैं। नवा रायपुर, जशपुर, रावघाट और अंबिकापुर में रेल नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। इसको लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीएम विष्णुदेव साय को अपनी सहमति दे दी है।
Chhattisgarh Government Railway 4 Rail Project: दरअसल, सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात की। रेल भवन में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात में सीएम साय ने यात्रियों और व्यावसायिक जरूरतों को देखते हुए राज्य में रेलवे का विस्तार करने की बात कही।
Chhattisgarh Government Railway 4 Rail Project: राज्य की ओर से रेल मंत्री से 2 नई रेल लाइन परियोजनाओं धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा और अंबिकापुर-बरवाडीह के साथ ही खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा और रावघाट-जगदलपुर परियोजनाओं को जल्द शुरू करने की मांग की गई।
रेल मंत्री ने कहा- परियोजनाएं राज्य के लिए जरूरी
Chhattisgarh Government Railway 4 Rail Project: मुलाकात के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन परियोजनाओं की संभावनाओं और उनसे होने वाले लाभ को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि हम इन पर तेजी से काम करेंगे। ये परियोजनाएं राज्य के लिए जरूरी हैं।
Chhattisgarh Government Railway 4 Rail Project: उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय इन्हें प्राथमिकता देगा। वहीं रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम साय ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की 4 नई रेल परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की है। इस पर डीपीआर तैयार होने की जानकारी रेल मंत्री ने दी है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को ये 4 नई रेल लाइन मिलने वाली हैं।
इन प्रोजेक्ट को शुरू करने पर बात
धर्मजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा :
- यह पत्थलगांव, कुनकुरी, जशपुर नगर, गुमला आदि महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है। यह उत्तरी छत्तीसगढ़ को झारखंड से जोड़ेगी। इस परियोजना के माध्यम से औद्योगिक (कोरबा) क्षेत्र को लोहरदगा से जोड़ने की योजना है। इसके अतिरिक्त, यह क्षेत्र को पूर्व में कोरबा और रांची के होकर मध्य भारत से जोड़ेगी। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 16,000 करोड़ है।
अंबिकापुर-बरवाडीह नई लाइन:
- इसकी मांग आजादी से पहले 1925 में की गई थी। हालांकि, 1948 में मंजूरी मिलने के बावजूद यह परियोजना अब तक अधूरी है। यह परियोजना अंबिकापुर (उत्तरी छत्तीसगढ़) को बरवाडीह (झारखंड) से जोड़ेगी और परसा, राजपुर, चंदनपुर आदि महत्वपूर्ण शहरों को कनेक्ट करेगी। इसके माध्यम से देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में कोयला और अन्य खनिजों के परिवहन के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 9000 करोड़ है।
खरसिया-नया रायपुर-परमालकसा :
- यह परियोजना देश के पश्चिमी क्षेत्र में एसईसीएल और एमसीएल कोयला क्षेत्रों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करती है। यह बिलासपुर और रायपुर स्टेशनों को बाईपास करते हुए बलौदाबाजार क्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 8000 करोड़ है।
रावघाट-जगदलपुर परियोजना (140 किमी) :
- रेलवे पहले से ही दल्ली-राजहरा-रावघाट 95 किमी नई रेलवे लाइन का निर्माण कर रही है। मुख्यमंत्री साय ने सुझाव दिया कि इस लाइन को जगदलपुर तक बढ़ाया जाए, ताकि आदिवासी क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास किया जा सके। यह परियोजना छत्तीसगढ़ के खनिज समृद्ध क्षेत्र से इस्पात उद्योगों तक लौह अयस्क की निकासी के कुशल और पर्यावरण अनुकूल साधन प्रदान करेगी। परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 3500 करोड़ है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड: MLA बोले- राजेश मूणत केस की तरह हो CBI जांच, जानिए पुलिस से क्या बोले ?
इसे भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को 7 टुकड़ों में काटा कातिल: प्रेमी-प्रेमिका ने शराब पीकर संबंध बनाए, फिर मारकर जलाया, जानिए क्यों खेला खूनी खेल ?
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में छात्रावास की छात्रा गर्भवती: अधीक्षिका ने भेजा घर, परिजनों ने कराया गर्भपात, FIR भी नहीं कराई, सस्पेंड
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ किसान फसल बीमा योजना: Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत भरिए फार्म, नुकसान होने पर मिलेंगे लाखों रुपए !
इसे भी पढ़ें- MMS कांड में बढ़ेगी MLA देवेंद्र की मुश्किलें: पुलिस ने भेजकर मांगे सबूत, विधायक ने चुनाव के वक्त रोते हुए दी थी सफाई
इसे भी पढ़ें- Allu Arjun और Rohit Sharma को लीगल नोटिस: कांग्रेस नेता विकास ने मांगे 2 करोड़, कहा- पुलिस मेरा एंकाउंटर कर देती
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS