छत्तीसगढ़स्लाइडर

Raipur: फसल बीमा पोर्टलों का एकीकरण के लिए छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार

केरल के कोच्चि में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार।

केरल के कोच्चि में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ को मिला पुरस्कार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ को उसके नए व तेजी से किए जा रहे प्रयोगों और उनमें मिल रही सफलता को लेकर एक बार फिर पुरस्कार से नवाजा गया है। इस बार यह सम्मान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आर्थिक फसल बीमा पोर्टलों का एकीकरण छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस (भुइयां) में सबसे कम समय में करने के लिए दिया गया है। भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया है। 

केरल के कोच्चि में 19 और 20 अक्तूबर को हुए आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2022 से राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण भुइयां में सीमित समय में सफलतापूर्वक करने पर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की ओर से पुरस्कार को विशेष सचिव एवं संचालक कृषि डॉ. अय्याज फकीर तम्बोली और संयुक्त संचालक कृषि, बीके मिश्रा ने ग्रहण किया। 

दरअसल, राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण प्रदेश के डिजिटल भू-अभिलेख डेटाबेस (भुइयां) से होने से कृषकों की भूमि विवरण संबंधित जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में भुइयां पोर्टल से सत्यापन के बाद  ही दर्ज की जा सकेगी। इससे कृषकों के सही खसरा नंबर रकबा और सही ग्राम की जानकारी पोर्टल पर दर्ज होने से फसल बीमा आवरण व दावा भुगतान की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ पूरी हो सकेगी। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ को उसके नए व तेजी से किए जा रहे प्रयोगों और उनमें मिल रही सफलता को लेकर एक बार फिर पुरस्कार से नवाजा गया है। इस बार यह सम्मान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आर्थिक फसल बीमा पोर्टलों का एकीकरण छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस (भुइयां) में सबसे कम समय में करने के लिए दिया गया है। भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया है। 

केरल के कोच्चि में 19 और 20 अक्तूबर को हुए आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2022 से राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण भुइयां में सीमित समय में सफलतापूर्वक करने पर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की ओर से पुरस्कार को विशेष सचिव एवं संचालक कृषि डॉ. अय्याज फकीर तम्बोली और संयुक्त संचालक कृषि, बीके मिश्रा ने ग्रहण किया। 

दरअसल, राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण प्रदेश के डिजिटल भू-अभिलेख डेटाबेस (भुइयां) से होने से कृषकों की भूमि विवरण संबंधित जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में भुइयां पोर्टल से सत्यापन के बाद  ही दर्ज की जा सकेगी। इससे कृषकों के सही खसरा नंबर रकबा और सही ग्राम की जानकारी पोर्टल पर दर्ज होने से फसल बीमा आवरण व दावा भुगतान की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ पूरी हो सकेगी। 

Source link

Show More
Back to top button