छत्तीसगढ़जुर्मनौकरशाहीस्लाइडर

राजस्व निरीक्षक 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया: गौरेला में सीमांकन के लिए मांगे थे पैसे; दूसरा आरआई भागा

Chhattisgarh Gaurela Pendra Revenue Inspector caught red handed taking bribe of 50 thousand: छत्तीसगढ़ के गौरेला तहसील में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दूसरा राजस्व निरीक्षक मौके से फरार हो गया। दोनों अधिकारी जमीन संबंधी काम के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

मामले में शिकायतकर्ता रंजीत सिंह राठौर (30) ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। रंजीत गौरेला के अंदुल गांव का रहने वाला है। बंटवारा, सीमांकन और बेदखली के काम के लिए राजस्व निरीक्षक (आरआई) संतोष चंद्र सेन और घनश्याम भारद्वाज उससे पैसे मांग रहे थे।

आरोपी 4 महीने से शिकायतकर्ता को चक्कर कटवा रहे थे

दोनों अधिकारी पिछले चार महीने से शिकायतकर्ता को चक्कर कटवा रहे थे। काम नहीं कर रहे थे और रिश्वत के लिए दबाव बना रहे थे। परेशान होकर रंजीत ने एसीबी में शिकायत की।

इसके बाद तय योजना के अनुसार राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्र सेन को एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैप कर लिया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरआई को 50 हजार रुपए दिए, टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

इससे पहले लोकपाल को पकड़ा गया था

बता दें कि इस साल जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले जनपद पंचायत गौरेला के लोकपाल को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

फरार आरआई का वीडियो भी आया सामने

दूसरे आरोपी आरआई घनश्याम भारद्वाज के मौके से फरार होने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्रवाई की भनक लगते ही वह चुपचाप भागता हुआ नजर आ रहा है। एसीबी की टीम दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button