
गरियाबंद से गिरीश जगत की रिपोर्ट
Chhattisgarh Gariaband son kills mother: गरियाबंद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने मछली की सब्ज़ी नहीं बनाने पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने पुलिस की मौजूदगी में अपना अपराध स्वीकार किया है। घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के जोगीडीपा गांव की है।
मिली जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय आरोपी कमलेश नंदे बीती रात मछली लेकर आया था। देर रात होने पर उसकी 59 वर्षीय माँ चंदाबाई ने सब्ज़ी बनाने से मना कर दिया। सुबह जब मछली में चींटियाँ लग गईं तो गुस्से में आकर बेटे ने कुल्हाड़ी के डंडे से माँ के सिर पर 3-4 वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी बेटा गिरफ्तार
घटना सुबह 7 से 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। दो घंटे बाद ग्रामीणों को जानकारी मिली। इसके बाद ग्राम सरपंच और कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी छोड़कर चली गई थी
मृतका विधवा थी और आरोपी उसका इकलौता बेटा है। उसकी दो बेटियाँ शादीशुदा हैं। आरोपी की पत्नी भी दो साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। अब परिवार में रह रहे 5 साल के पोते की परवरिश को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

बाहरी चोट के कोई निशान नहीं
एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बाहरी चोट के कोई निशान नहीं हैं, लेकिन कुल्हाड़ी के डंडे से सिर के पिछले हिस्से पर चोट आई है, जिससे मौत की संभावना है। आरोपी पर हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS