
Chhattisgarh Gariaband: Bribe taken from widows of dead teachers 2 clerks arrested: गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर बीईओ दफ्तर से जुड़े एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान लिपिक मजहर खान और लिपिक खोरबहारा ध्रुव के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने मृत शिक्षकों की बेवाओं से उपादान की राशि दिलाने और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम पर 4.80 लाख रुपए की रिश्वत ली थी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, फिंगेश्वर बीईओ दफ्तर में पदस्थ लिपिक मजहर खान और बोरिद हाईस्कूल के लिपिक खोरबहारा ध्रुव ने दिसंबर 2024 में दो मृत शिक्षकों की बेवाओं विशाखा बाई और देशो बाई से 2-2 लाख रुपए की रिश्वत ली थी, लेकिन उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला था।

पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी निखिल राखेचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फिंगेश्वर और छुरा पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र में आने वाले पीड़िताओं की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पीड़िताओं की आपबीती
पतोरा की रहने वाली गेस नारायण की बेवा विशाखा ने बताया कि, लिपिक खोलबहरा के मांग पर एनपीए खाते से राशि आहरण कराया गया था। इस राशि के आहरण के लिए 2 लाख का चेक दिया गया था, लेकिन आरोपियों ने 2.80 लाख रुपए निकाल लिए थे। इसी बीच पीड़िता के बेटे की इलाज के अभाव में मौत हो गई थी।

शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल
इस मामले में शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में विभाग ने देर से कार्रवाई की। अब देखना यह है कि विभाग पीड़ित बेवाओं के हक का पेंशन प्रकरण कब तक बनाएगी और दोषियों पर कैसे कार्रवाई करेगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS