छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

गरियाबंद में 5.22 करोड़ के इनामी 10 नक्सली ढेर: टॉप लीडर मनोज-प्रमोद-विमल मारे गए, हेलीकॉप्टर से लाए गए शव

गरियाबंद से गिरीश जगत की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में सीपीआई (माओवादी) का सेंट्रल कमेटी मेंबर मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज और ओडिशा राज्य समिति के दो बड़े सदस्य – प्रमोद उर्फ पंडरन्ना और विमल उर्फ जाडी वेंकट शामिल हैं। इन पर कुल 5.22 करोड़ का इनाम घोषित था।

जानकारी के मुताबिक, थाना मैनपुर क्षेत्र के राजाडेरा-मटाल पहाड़ियों में 10-12 सितंबर की दरमियानी रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सूचना मिलने पर गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग के लिए पहुंची थी।

नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग 24 घंटे तक रुक-रुक कर चली इस मुठभेड़ में 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली मारे गए।

मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद

घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने एके-47, इंसास, एसएलआर सहित 10 हथियार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, पिस्टल, शॉटगन और माओवादी साहित्य बरामद किया है।

एनकाउंटर के बाद की ये तस्वीरें देखिए…

गरियाबंद में एनकाउंटर के बाद हेलीकॉप्टर से नक्सलियों के शव लाए गए।

गरियाबंद में एनकाउंटर के बाद हेलीकॉप्टर से नक्सलियों के शव लाए गए।

गरियाबंद में हेलीकॉप्टर से लाए गए नक्सलियों के शव को पिकअप में लोडकर अस्पताल लाया गया।

गरियाबंद में हेलीकॉप्टर से लाए गए नक्सलियों के शव को पिकअप में लोडकर अस्पताल लाया गया।

गरियाबंद में जवानों ने 10 नक्सलियों को जंगल में घेरकर मारा। सभी के शव बरामद।

गरियाबंद में जवानों ने 10 नक्सलियों को जंगल में घेरकर मारा। सभी के शव बरामद।

गरियाबंद में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को रक्षित केंद्र में रखा गया है।

गरियाबंद में मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को रक्षित केंद्र में रखा गया है।

मारे गए नक्सलियों की पहचान

  • मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज – सेंट्रल कमेटी सदस्य
  • प्रमोद उर्फ पंडरन्ना – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य
  • विमल उर्फ जाडी वेंकट – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य व टेक्निकल टीम प्रभारी
  • समीर – कंपनी 06 सदस्य
  • रजीता – पीपीसीएम
  • अंजली – टेक्निकल टीम सदस्य
  • सीमा उर्फ भीमे – एसडीके एसीएम
  • विक्रम उर्फ मंजु – एसीएम
  • उमेश – एसडीके डिप्टी कमांडर
  • बिमला – बीबीएम डिवीजन पीएम

अधिकारियों ने क्या कहा

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने कहा – “गरियाबंद नक्सलमुक्त होने की निर्णायक स्थिति में है। जो लोग अब भी हिंसा का रास्ता चुन रहे हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटना चाहिए, वरना उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।”

रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा – “यह सफलता सुरक्षा बलों की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है। मानसून जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी हमारी कार्रवाई जारी है। गरियाबंद में स्थायी शांति और विकास सुनिश्चित किया जाएगा।”

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button