छत्तीसगढ़स्लाइडर

GPM: डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की इमारती लकड़ी जब्त, मैदान, छज्जे, कपड़े और भूसे के ढेर में छिपाकर रखी गई थी

विस्तार

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में अवैध रूप से डंप की गई इमारती लकड़िकयों को वन विभाग की टीम ने शनिवार को जब्त किया है। इन लकड़िकयों को घर के आंगन, मैदान, छज्जे, कपड़े और भूसे में छिपाकर रखा गया था। बरामद लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा आरा मशीनें भी बरामद की गई हैं। हालांकि आरोपी भाग निकला है। मामला मरवाही वन मंडल का है। 

जानकारी के मुताबिक, खोडरी वन परिक्षेत्र के एक मकान में बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ियों को डंप करने की सूचना वन विभाग को मिली थी। इसके बाद टीम ने जोगियापारा भदौरा निवासी बोधराम राठौड़ के घर में छापा मारा। हालांकि उससे पहले ही बोधराम मकान में ताला लगाकर भाग चुका था। वन विभाग की टीम को मकान और उसके आसपास के क्षेत्र मे बड़ी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ियां बरामद हुईं। 

विभाग की ओर से बताया कि इन लकड़ियों को काटकर छिपाया गया था। टीम ने 63 नग चिरान बरामद की है। इसकी कीमत करीब एक लाख 55 हजार रुपये है। जब्त की गई लकड़ियों को मढ़ना डिपो ले जाया गया है। इसके अलावा मकान से आठ आरा मशीन के साथ तमाम बढ़ाई सामाग्री भी जब्त की गई है। ऐसा माना जा रहा है चोरी की ये लकड़ी किसी स्थानीय व्यक्ति के कहने पर काटी जा रही थी। 

Source link

Show More
Back to top button