कुएं से शव निकालती एसडीआरएफ की टीम।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रविवार देर रात 30 फीट गहरे कुएं में गिरकर एक किसान की मौत हो गई। किसान घर में घुसे गाय-बैलों को भगा रहा था। इसी दौरान अंधेरे में घर के पास बने कुएं में गिर गया। अगले दिन सुबह परिजनों ने तलाश शुरू की तो हादसे का पता चला। इसके बाद एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, माउली गुडापारा निवासी किसान प्रेम कुमार (30) रात को घर के आंगन में बैठा हुआ था। इस दौरान वहां गाय और बैल घुस आए। प्रेम कुमार उन्हें भगाने लगा। घर के बाहर ही कच्चा कुआं है, जो कि आधा खुला रहता है। प्रेम कुमार संतुलन बिगड़ने से उसी में जा गिरा। अगले दिन सोमवार सुबह जब प्रेम कुमार घर में नहीं दिखाई दिया तो परिजनों ने तलाश शुरू की। कुएं में देखा तो उन्हें गिरे होने की आशंका हुई।
परिजनों की सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। कुएं की गहराई देखकर नगर सेना से सहयोग मांगा गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया। टीम ने केमलान हार्नेस का इस्तेमाल करते हुए प्रेम कुमार के शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि प्रेम कुमार रात में परिजनों के साथ ही था। गायों के भगाने के बाद वह नहीं लौटा तो परिजनों को पता नहीं चला। सुबह हादसे की जानकारी हुई।