छत्तीसगढ़मध्यप्रदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर 68.15% वोटिंग: IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद, महिला की हार्ट अटैक से मौत, 958 उम्मीदवारों की साख दांव पर

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया है। शाम 5 बजे तक 70 सीटों पर 67.34% वोटिंग हुई है। गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान IED ब्लास्ट में ITBP का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं, बलौदाबाजार में मतदान की लाइन में लगी एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई है।

2018 के आंकड़ों की बात करें, तो पिछली बार की अपेक्षा इस बार 70 सीटों पर 7.83% कम मतदान हुआ है। 2018 में इन सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी। इस बार सबसे कम वोटिंग 58.83% रायपुर में और सबसे ज्यादा धमतरी में 79.89 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग हुई है। मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

दूसरे चरण के मतदान में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। 70 सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 1.63 करोड़ है, जिनमें 81.42 लाख पुरुष मतदाता और 81.72 लाख महिला मतदाता हैं, जबकि 684 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। चुनाव आयोग (Chhattisgarh Election 2023) ने अंतिम चरण (Chhattisgarh Election) के लिए 18,806 मतदान केंद्र बनाए गए।

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- अब उम्मीदवारों की बात करें तो रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार (Chhattisgarh Elections 2023) खड़े हुए हैं। यहां से 26 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि डौंडी लोहारा में कम से कम चार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

जिलेवार इतनी सीटें हैं- LIVE CG Election 2023 Voting

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- जशपुर जिले में 3, कोरिया में 3, सूरजपुर में 2, सरगुजा में 3, बलरामपुर में 3, बालोद में 3, दुर्ग में 6, बेमेतरा में 3, धमतरी में 3, गरियाबंद में 2, रायपुर में 7, बलौदाबाजार-भाटापार में 4 . महासमुंद में 4, बिलासपुर में 5, मुंगेल में 2, कोरबा में 4, जांजगीर-चांपा में 6, रायगढ़ में 5, गौरेला-पेंदा-मरवाही में 2 सीटें हैं।

इसलिए दूसरा चरण भी महत्वपूर्ण है- LIVE CG Election 2023 Voting

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- इस चरण में सीएम भूपेश बघेल (bhupesh baghel) और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीटों पर वोटिंग हुई।

सीएम समेत 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की सीट पर भी आज वोटिंग हुई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और दो सांसदों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है।

इन मंत्रियों की सीटों पर वोटिंग- LIVE CG Election 2023 Voting

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- सीएम भूपेश बघेल (bhupesh baghel) दुर्ग के पाटन (Chhattisgarh election) से जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सरगुजा संभाग (Elections 2023) के अंबिकापुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत (Chhattisgarh Election 2023) को सीतापुर से टिकट मिला है, जबकि खेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल खरसिया (Chhattisgarh Elections 2023) से चुनाव लड़ रहे हैं।

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कोरबा से, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया आरंग से, समाज कल्याण मंत्री अनिल भेंडिया डौंडी लोहारा (Chhattisgarh Election) से, लोक निर्माण, गृह एवं जेल मंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से, संसदीय कार्य मंत्री रवींद्र चौबे साजा से और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी गुरु रूद्र से कुमार। नवागढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस के वीआईपी चेहरे- LIVE CG Election 2023 Voting

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- सीएम बघेल इस बार पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं, 2018 में कांग्रेस की जीत के बाद वह सीएम बने। वह पांच बार विधायक चुने जा चुके हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

1993 में पहली बार विधायक चुने गए। वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री सरगुजा राज्य के महाराजा हैं। वह 2008 से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। 2013 से 2018 तक विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे।

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- वह सरगुजा जिले की अंबिकापुर सीट से उम्मीदवार हैं। वे छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जांजगीर-चांपा जिले से कांग्रेस के सक्ती प्रत्याशी हैं। वह तीन बार विधायक और तीन बार सांसद रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत कोरबा से सांसद हैं।

बीजेपी के इन हाईप्रोफाइल लोगों की किस्मत दांव पर है

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल रायपुर शहर दक्षिण से प्रत्याशी हैं। वह सात बार से विधायक हैं। मप्र और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रह चुके हैं। 1990 से लगातार 33 साल तक विधायक रहीं।

2003 से 2018 तक लगातार मंत्री रहीं। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत से उम्मीदवार हैं। वह केंद्रीय जनजातीय कल्याण राज्य मंत्री हैं। वह सरगुजा लोकसभा सीट से सांसद हैं।

Voting live updates on 70 seats of second phase in Chhattisgarh- वह पहले भी दो बार विधायक रह चुकी हैं। वह छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं। मुंगेली जिले की लोरमी सीट से बीजेपी नेता अरुण साव उम्मीदवार हैं। वह छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं। वह बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button