छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

CG के 8 कांग्रेस विधायकों का पत्ता साफ ! पहले चरण के चुनाव में इस बार टिकट नहीं, जानिए कौन अंदर कौन बाहर ?

Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान है. पहले चरण में 20 सीटों के लिए चुनाव होगा. इन 20 सीटों में बस्तर संभाग से सभी 12 विधानसभा सीटें सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ और कवर्धा जिले में शामिल 8 सीटें हैं.

गरियाबंद BJP BREAKING: चुनाव से पहले भाजपा को झटका, भागीरथी आप में शामिल, पुजारी की चुप्पी और बाबा की मौन सहमति, क्या मांझी पार लगाएंगे नैया ?

इन सीटों के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया.

छत्तीसगढ़ में आखिर कहां अटकी BJP ? 85 नाम घोषित कर 5 सीटों पर ब्रेक, सिंहदेव के विधानसभा समेत यहां क्यों लड़खड़ाई ?

हालांकि प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग सभी सीटों पर नाम तय कर लिया गया है. पहली सूची केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी कर दी जाएगी.

दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की बेटी का दर्द: BJP की टिकट बंटवारे पर बोलीं- मेरे पापा के बलिदान की कोई कीमत नहीं रही, देखिए VIDEO

इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि कई विधायकों का टिकट कट सकता है. पार्टी की ओर सभी सीटों को लेकर गहन मंथन किया गया है, जहां बदलने की जरूरत है वहां चेहरा बदला जा रहा.

इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस के सूत्रों से यह ख़बर निकलकर सामने आ रही है कि 8 विधायकों को टिकट नहीं दिया जा रहा है. जिन नामों को लेकर चर्चा है उनमें जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, मोहला-मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा और पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर शामिल हैं.

हालांकि अधिकृत रूप से कहीं कोई बयान इन विधायकों की टिकट कटने को लेकर नहीं आया है. लेकिन चुनावी सर्वे में इन विधायकों को लेकर रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है बताया गया है.

वैसे कांग्रेस पार्टी इतनी बड़ी संख्या में विधायकों की टिकट काट पाएगी ऐसा नहीं लगता, लेकिन रायपुर से लेकर दिल्ली तक कब क्या निर्णय कांग्रेस में हो जाए कुछ कहा भी नहीं जा सकता. फिलहाल इंतजार सभी को कांग्रेस की पहली सूची का है. जिससे अधिकृत रूप पता चल सकेगा कि कौन अंदर और कौन बाहर है ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button