ED raids at 3 places in Chhattisgarh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने रविवार सुबह राधिका नगर में भिलाई स्टील प्लांट के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी, एक सेवानिवृत्त शिक्षक और एक अन्य के घर पर छापा मारा.
बताया जा रहा है कि टीम की कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी है. तीन दिन पहले ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी की टीम ने भिलाई के ही हाउसिंग बोर्ड में छापेमारी कर करोड़ों रुपये बरामद किए थे.
अलग-अलग टीमों का छापा
जानकारी के मुताबिक यह टीम वही टीम है जो तीन दिन पहले 2 नवंबर को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के घर पहुंची थी. डीएल 1सी एजी 9199 समेत तीन से चार गाड़ियों में ईडी की अलग-अलग टीमें रविवार तड़के भिलाई राधिका नगर पहुंचीं.
आसपास के तीन घरों में छापा
ये टीमें दौबड़ा तालाब के पास रहने वाले सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मचारी श्रीकांत मुसले, सेवानिवृत्त शिक्षक और केरल निवासी उन्नियान और मुस्तफा मंजिल के घर एक साथ पहुंचीं. तीनों घर 100 मीटर के दायरे में पास-पास स्थित हैं. ईडी की कार्रवाई जारी है. आशंका है कि यहां से भारी मात्रा में नोट बरामद होंगे.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS