
road accident death of polling worker, woman and voter: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में महिला मतदानकर्मी मधु बंजारे सड़क हादसे का शिकार हो गईं. घायल हालत में महिला को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक महिला मतदानकर्मी का नाम मधु बंजारे है. वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गिरहोला में व्याख्याता ई (एलबी) के पद पर कार्यरत थीं। उनकी चुनाव ड्यूटी वैशाली नगर विधानसभा में थी. 7 मई को पूरे दिन मतदान कराने के बाद मधु ने अपने साथियों के साथ मतपेटियां (ईवीएम) स्ट्रांग रूम में जमा करा दीं।
कुम्हारी पुल पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी
ईवीएम जमा करने के बाद वह सुबह 4 बजे तक दुर्ग बस स्टैंड पर बैठी रहीं। इसके बाद वह अपने ईवी स्कूटर से रायपुर स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गईं। जैसे ही कुम्हारी पुल पर चढ़ी, अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मतदान कर्मी बुरी तरह घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे निजी एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
सड़क हादसे की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को कुम्हारी सीएससी में रखा गया, जहां से रायपुर ले जाया गया। कुम्हारी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वोट देने जा रहे बुजुर्ग की भी मौत
दुर्ग में भी एक 90 साल के बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई. बुजुर्ग व्यक्ति का नाम राम स्वरूप ठाकुर बताया जा रहा है. पद्मनाभपुर जेल रोड में रहते थे। वह मंगलवार सुबह 11 बजे वोट देने के लिए अपने स्कूटर से निकले।
बताया जा रहा है कि जेल रोड पर कुछ दूर आगे अज्ञात वाहन सवार ने उसे टक्कर मार दी और भाग गया। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS