
Chhattisgarh Durg girl rape murder DNA report reveals: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची की हत्या के मामले में डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मृतक बच्ची के चाचा का डीएनए मैच हो गया है। रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, जिससे उसे कार्डियक अरेस्ट हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, इसी वजह से बच्ची की मौत हुई है। बच्ची के चीखने पर आरोपी चाचा ने उसका मुंह भी दबाया था।
दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि उनके पास पोस्टमार्टम की जांच रिपोर्ट है, जिससे बच्ची के चाचा को आरोपी बनाया जा सकता है। आरोपी ने खुद ही कबूला है। इसके साथ जो तथ्य सामने आए, उसके आधार पर भी यही पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब चीजें साफ हो गई हैं।
सीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई चीजों को सैंपल के तौर पर लिया गया। इसके बाद ही चाचा समेत 3 और संदिग्धों के डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए। जब सभी सैंपल की जांच हुई, तो सिर्फ चाचा का डीएनए मैच हुआ। पुलिस इन तथ्यों को कोर्ट में पेश करेगी।
आरोपी को पता था कि कार का दरवाजा खराब है- दुर्ग एएसपी सिटी
दुर्ग एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मोहल्ले के कई लोगों को पता था कि वहां खड़ी कार के एक दरवाजे का लॉक खराब है। चाचा को भी यह बात पता थी। जब उसने बच्ची के साथ रेप किया और उसकी मौत हो गई तो उसने शव को कार में छिपा दिया ताकि शक कार मालिक पर जाए।
जानिए कब क्या हुआ?
6 अप्रैल: रेप के बाद हत्या हुई, शाम को कार में शव बरामद हुआ। संदेही चाचा को पकड़ा गया तो पुलिस को गुमराह करता रहा।
7 अप्रैल: बच्ची का पीएम हुआ, तो पता चला कि प्राइवेट पार्ट डैमेज है। दोपहर में परिवार के सदस्यों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसी दिन बच्ची के शव दफनाया गया। शाम को पुलिस ने पीसी कर चाचा को ही मुख्य आरोपी बनाया।
8 अप्रैल: एसपी ने जांच के लिए SIT का गठन किया। इसी दिन दुर्ग शहर बीजेपी से विधायक गजेंद्र यादव, मेयर अल्हा बागमार समेत कई नेता परिवार से मिलने पहुंचा था।
9 अप्रैल: कांग्रेस विधायक और पूर्व विधायकों की जांच कमेटी दुर्ग पहुंची। परिजनों से मुलाकात की।
10 अप्रैल: बच्ची का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आया। जिसमें बताया गया कि, सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है। इसी दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे।
11 अप्रैल: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी परिवार से मिलने पहुंचे थे।
14 अप्रैल: DNA रिपोर्ट आई। जो मृत बच्ची के चाचा की DNA मैच हो गई है। रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, जिससे कार्डियक अरेस्ट आया। रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है। आरोपी चाचा ने चिल्लाते वक्त बच्ची का मुंह भी दबाया था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS