
Chhattisgarh Durg Fort Young man cuts his tongue while worshiping Shiva: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंजोरा में एक शिवभक्त युवक ने चाकू से अपनी जीभ काट ली। उसकी दूसरी पत्नी मूक बधिर है, जिससे वह बहुत प्यार करता है। इसलिए ये भी एक कारण बताया जा रहा है। उसका कहना है कि, जीभ काटने के बाद उसे कोई पछतावा नहीं है। मामला अंजोरा चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम थनौद निवासी राजेश्वर निषाद (37) बुधवार की सुबह करीब 8 बजे गांव के तालाब के किनारे बैठा था। इसी बीच उसने अपनी जीभ काटकर तालाब के किनारे एक पत्थर पर रख दी। फिर वह कुछ बड़बड़ाने लगा. लोगों को लगा कि वह कोई मंत्र जाप कर रहा है। इसकी सूचना तत्काल अंजोरा पुलिस को दी गयी. तालाब के पास मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करते देखा और तुरंत अस्पताल ले गए।
‘पत्नी से बराबरी के लिए काटी जीभ’
राजेश्वर निषाद की दूसरी पत्नी मूक-बधिर है। बताया जा रहा है कि वह अपनी दूसरी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी पत्नी के बराबर बनने के लिए ऐसा किया है। राजेश्वर निषाद का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। वह वर्तमान में अपनी दूसरी पत्नी और एक बेटी के साथ ग्राम थनौद में रहता है। परिजन भी इस घटना का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं।
अत्यधिक खून बहने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया
अंजोरा चौकी प्रभारी राम नारायण ध्रुव ने बताया कि थनौद गांव में राजेश्वर निषाद की जीभ काटने की सूचना मिली थी. पूछने पर उसने बताया कि वह भगवान शिव का भक्त है। अपनी जीभ काटकर उन्हें अर्पित कर दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं उनकी पत्नी और बच्चे के बारे में भी जानकारी मिली है। आगे की जांच जारी है. वहीं, उसके पिता ने पुलिस को बताया कि उसने घर में सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी जीभ काट ली है. इसे क्यों काटा गया, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
ॐ नमः शिवाय का जाप करते थे- भाई
राजेश्वर के भाई जागेश्वर ने पुलिस को बताया कि राजेश्वर मजदूरी करता था। सुबह 6 बजे उठकर आबादी पारा स्थित तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में जल चढ़ाते थे।
वह पूरे दिन मौन रहे और ओम नमः शिवाय का जाप करते रहे। जीभ काटने की खबर सुनकर सभी लोग मौके पर पहुंच गए। राजेश्वर की पहली पत्नी महमारा और दूसरी पत्नी सांकरा गांव की रहने वाली थी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS