
Chhattisgarh Electric Shock Death Case; Bahu And Sasur | Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मंगलवार को करंट लगने से बहू और ससुर की मौत हो गई। बहू नहाने के बाद तार पर कपड़े सुखा रही थी तभी करंट की चपेट में आ गई। उसे देख ससुर बचाने आया तो उसे भी चपेट में ले लिया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा वार्ड-37 का है।
सास कौशल्या बाई ने बताया कि जब मैंने अपने पति शेखर सोनकर को बहू मंजू सोनकर (30) के करंट लगने की बात बताई तो वह झाड़ू लेकर उसे बचाने लगे। फिर वे भी फंस गए। पार्षद रिद्धा सोनी को बुलाया गया और बिजली विभाग की ओर से बिजली सप्लाई बंद कराई गई।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
जब तक बिजली गुल हुई तब तक बहू और ससुर की मौत हो चुकी थी। दोनों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को पीएम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कौशल्या बाई सोनकर ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं। अब बेटी, बेटे और उनके पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी बहू के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा और आजीविका के लिए सरकार से मदद मांगी है।
सब्जी बेचता है परिवार
परिजनों ने बताया कि शेखर सोनकर और उनका बेटा सब्जी का कारोबार करते हैं। कुछ लोग सब्जियों को बेचने के लिए दुकानों पर जाते हैं और कुछ गांवों में। अचानक हुई इस घटना में घर के मुखिया की मौत के बाद आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS