Chhattisgarh Dhamtari youth committed suicide: छत्तीसगढ़ के धमतरी में युवक ने पहले व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किया, फिर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने पत्नी पर धर्म परिवर्तन करने दबाव डालने का आरोप लगाया। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम पाटियाडीह में टेलरिंग का काम करने वाले लीनेश साहू (30) ने सुबह घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने देखा तो युवक फांसी के फंदे में लटक रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
लिखा- बीवी से परेशान हो गया हूं
मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी, जब पुलिस ने मोबाइल खंगाला तो स्टेटस लगा हुआ मिला। लीनेश साहू ने फांसी लगाने से पहले स्टेटस में लिखा कि मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है। ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है।
इसके आगे लिखा ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए परेशान करते हैं। कहते है तू आ जा फिर तेरे मां पापा को भी मना लेंगे। इसलिए वहां कभी खाना नहीं खाया।
झूठ बोलकर की शादी
युवक ने आगे लिखा कि पहले से ही वो लोग झूठ बहुत ज्यादा बोले हैं। 8th क्लास तक पढ़ी है और 12th बताई। मैं हफ्ता में जितना कमाता हूं मेरी बीवी को दे रहा था। कभी प्यार से बात भी नहीं की।
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के संबंध में DSP नेहा पवार ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक के मोबाइल में अपडेट किए स्टेटस के बारे में सूचना मिली है, जिसके संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS