Chhattisgarh Dhamtari Soldier injured in Accidental Fire: धमतरी के बिरनासिल्ली स्थित सीआरपीएफ कैंप में सोमवार को अचानक गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया। कैंप में मौजूद जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक जवान घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
Chhattisgarh Dhamtari Soldier injured in Accidental Fire: एसपी के मुताबिक कैंप में तैनात जवान अपनी एलएमजी बंदूक साफ कर रहा था। सफाई के दौरान जवान की एलएमजी बंदूक से गोली चल गई। बंदूक से चली गोली गलती से वहां मौजूद दूसरे जवान को लग गई। हादसे में एक जवान घायल हो गया।
कैंप में गलती से चली गोली, एक जवान घायल
Chhattisgarh Dhamtari Soldier injured in Accidental Fire: घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में रायपुर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक घायल जवान का नाम हवलदार श्यामबीर है। जवान के हाथ में गोली लगी है।
Chhattisgarh Dhamtari Soldier injured in Accidental Fire: पुलिस के मुताबिक जवान की हालत बेहतर है। घायल जवान के इलाज में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उसे रायपुर रेफर किया गया है। एसपी ने खुद कैंप में गलती से गोली चलने की घटना की पुष्टि की है।
Chhattisgarh Dhamtari Soldier injured in Accidental Fire: आज सुबह नियमित कार्य के दौरान जवान बिरनासिल्ली कैंप में अपनी एलएमजी गन साफ कर रहा था। सफाई के दौरान गलती से गोली चल गई। घायल जवान के हाथ में गोली लगी है।
Chhattisgarh Dhamtari Soldier injured in Accidental Fire: जवान को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। अब सीआरपीएफ पूरे मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करेगी। – अंजनेय वार्ष्णेय, एसपी, धमतरी
सीआरपीएफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी कर हादसे की जांच करेगी
Chhattisgarh Dhamtari Soldier injured in Accidental Fire: एसपी के मुताबिक बिरनासिल्ली कैंप में हुई फायरिंग की जांच सीआरपीएफ खुद करेगी। जांच में पता चलेगा कि जवान की गन से गोली कैसे चली। घायल जवान का फिलहाल रायपुर में इलाज चल रहा है। हवलदार श्यामबीर को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS