Chhattisgarh Dhamtari Bastar road accident 9 people died: छत्तीसगढ़ के धमतरी और बस्तर जिले में सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई। धमतरी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि बस्तर में ट्रक पलटने से 6 लोगों की जान चली गई।
दरअसल, भखारा थाना क्षेत्र में रविवार तड़के 3 बजे कोलयारी गांव के मोड़ के पास ट्रक क्रमांक 13 एजी 7236 आगे चल रहा था। रायपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक 04 एचबी 4953 पीछे चल रही थी। अचानक ट्रक ने ब्रेक लगाया तो कार पीछे जा घुसी। जिससे कार चकनाचूर हो गई।
नाना के घर से लौटते समय हुआ हादसा
हादसे में भखारा के बोरझरा निवासी दो भाई धर्मेंद्र गजपाल (22) और लिकेश उर्फ लक्की (17) बुरी तरह कुचल गए। काफी मशक्कत के बाद दोनों को कार से बाहर निकाला गया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों भाई अपने नाना के घर उरमुरा गए थे, जहां से देर रात लौट रहे थे।
मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को ट्रक ने कुचल दिया
यहां पेरपर गांव निवासी उदय राम पटेल (60) और राजकुमार पटेल (55) रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान पुरुर की ओर से आ रही अमूल दूध वैन क्रमांक सीजी 07 सीई 6065 ने दोनों को टक्कर मार दी। जिससे उदय राम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया।
ड्राइवर भाग गया, कंडक्टर पकड़ा गया
भाखर थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर ने बताया कि घायलों को 108 के जरिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया, जबकि कंडक्टर सो रहा था। उसे पकड़ लिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बस्तर में 6 लोगों की मौत
बस्तर जिले के कोलेंज इलाके में शनिवार को ट्रक पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 38 लोगों का इलाज जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जबकि 5 घायलों को रायपुर अस्पताल रेफर किया गया है। मामला जिले के दरभा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले कोलेंगे में साप्ताहिक बाजार लगा था। चांदामेटा के ग्रामीण 407 मेटाडोर (ट्रक) में सवार होकर कोलेंगे बाजार आए थे। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक में करीब 49 लोग सवार थे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS