छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

दिनदहाड़े 20 लाख की लूट: पहले कार को टक्कर मारी, फिर बंदूक की नोक पर पीटा, कैश से भरा बैग लेकर भागे

Chhattisgarh Dhamtari 20 lakhs looted: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को दिनदहाड़े 20 लाख रुपये की लूट हो गई। नकाबपोश बदमाशों ने पहले स्कॉर्पियो से कार का पीछा किया, फिर टक्कर मारकर उसे रोक लिया। लुटेरों ने धान व्यापारी के कर्मचारियों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटियाडीह का है।

बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाकर लूट की है। धान व्यापारी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू ने लूट की सूचना तुरंत अपने मालिक को दी। स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट चेक करने पर वह भी फर्जी निकली।

पीड़ित ने बताई घटना की पूरी कहानी

धान व्यापारी के कर्मचारी पुरुषोत्तम साहू (30 वर्ष) ने बताया कि हम तीन लोग एक कार (CG08 AU 4942) में सवार थे। हम राजनांदगांव से धमतरी आ रहे थे। रास्ते में दोपहर करीब 1:35-40 बजे आमदी के पास पीछे से एक स्कॉर्पियो आई और टक्कर मारकर हमारी कार को रोक लिया। इसके बाद स्कॉर्पियो से तीन नकाबपोश लुटेरे निकले। बंदूक और जैक रॉड दिखाकर धमकाया। बदमाशों ने कार का पिछला शीशा तोड़ दिया।

साले ने 15 लाख देकर कराई कारोबारी की हत्या: डिलीट मैसेज से मिला सुराग, जानिए सुपारी किलर की वजह

घटना के तुरंत बाद पुलिस को दी सूचना

पुरुषोत्तम ने बताया कि, हमारे सेठ निर्मल जैन धान के व्यापारी हैं, हम उन्हें धान खरीद-फरोख्त के 20 लाख रुपए देने आ रहे थे। घटना के तुरंत बाद उन्होंने अपने सेठ को सूचना दी। वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी को भी घटना की जानकारी दी।

इसके बाद पुलिसकर्मी ने थाने का नंबर दिया, जिसके बाद सीधे थाने को फोन कर लूट की सूचना दी गई। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत शहर में नाकाबंदी कर दी। सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button