
Chhattisgarh Dantewada Pickup fell into a ditch 2 people died: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि पिकअप में 24 लोग सवार थे। हादसा अरनपुर थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के मुताबिक, मासा मड़कम (12) और सोढ़ी कोयडो (20) की मौत हो गई है। दोनों गोंडेरास के रहने वाले थे, जो ताड़मेटला गए थे। हादसे के बाद 231 बटालियन कैंप के जवानों ने घायलों की जान बचाई।
अब जानिए कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, शनिवार दोपहर 24 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर ताड़मेटला से गोंडेरास गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया
इस दौरान मासा मड़कम और सोढ़ी कोइदो की मौत हो चुकी थी, जबकि 12 ग्रामीण लहूलुहान थे। सीआरपीएफ के डॉक्टरों ने मौके पर ही सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद अरनपुर से एंबुलेंस बुलाकर सभी को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सीपीआर देकर जवानों ने बचाई घायलों की जान
हादसे के बाद कुछ जंगल में तो कुछ सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने सीपीआर देकर कुछ घायलों की जान भी बचाई। इसके साथ ही पिकअप सवार बाकी 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS